WPL Auction 2026 LIVE Updates: क्रिकेट की सभी सीरीज का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को बहुत बेसब्री से रहता है। जल्द ही आईपीएल ऑक्शन की शुरुआत होने वाली हैं। वहीं 2026 में होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के होने वाले सीजन के लिए सभी टीमों ने रिटेल के खिलाड़ियों की लिस्ट पेश कर दी गई है।
महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और मार्की खिलाड़ियों पर लगी पहली बोली
WPL Auction 2026 LIVE Updates: इसमें हिस्सा लेने के लिए लगभग 277 खिलाडियों द्वारा नीलामी में रजिस्ट्रेशन किया गया है। बता दें, इस सीजन में रजिस्ट्रेशन 194 भारतीय अथवा 83 विदेशी खिलाड़ियों ने किया है। इस सीजन में भी सभी पांच फ्रेंचाइजी बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए स्ट्रैटेजी बनाएंगी। अब तक इस लीग में सबसे महंगी खिलाडियों में स्मृति मंधाना सबसे ऊपर है। इसी के साथ WPL 2026 नीलामी के लिए दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली और लौरा वोल्वार्ड्ट आठ-खिलाड़ियों के मार्की सेट का हिस्सा हैं। वीमेन प्रीमियर लीग में कैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों में से 52 कैप्ड हैं, वही दूसरी तरफ 66 विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।

WPL 2026 Auction लाइव स्ट्रीमिंग: JioHotstar पर देख सकते हैं ऑक्शन
WPL Auction 2026 LIVE Updates: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। इस बार उस प्रक्रिया में आरटीएम का उपयोग होगा। इसी के साथ यूपी वॉरियर्ज ने दिग्गज ऑलराउंडर और पिछले सीजन में टीम की कप्तान रहीं दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ की बड़ी कीमत से ‘आरटीएम’ का इस्तेमाल करते हुए फिर से अपने साथ जोड़ा। जानकारी के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा। 27 नवंबर को महिला प्रीमियर लीग के लिए मेगा नीलामी दोपहर के 3:30 बजे से प्रारंभ हो चुकी है। इस पुरे ऑक्शन को JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Commonwealth 2030: भारत में लौट रहा CWG का जादू! अहमदाबाद बनेगा 2030 का मेजबान







