ख़बर का असर

Home » राजनीति » Y Puran Kumar suicide: राहुल गांधी ने IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात

Y Puran Kumar suicide: राहुल गांधी ने IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात

IPS पूरन कुमार सुसाइड

Y Puran Kumar suicide: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज हरियाणा के दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया। इस दौरान वाई पूरन कुमार की मृत्यु को लेकर राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “जातिगत भेदभाव से उपजे सामाजिक ज़हर का दुखद परिणाम” बताया। इस मुलाकात को विपक्ष की ओर से दलित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के मुद्दे पर उठाए गए संघर्ष के क्रम में देखा जा रहा है।

राजनीतिक सरगर्मी तेज

Y Puran Kumar suicide: कांग्रेस की सक्रियता के चलते इस संवेदनशील मामले की जांच कर रही एजेंसियों पर दबाव बढ़ा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की यह पहल न केवल पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताने की कोशिश है, बल्कि यह दलित हितैषी राजनीति को मजबूती देने की रणनीति का भी हिस्सा हो सकती है।

डीजीपी को छुट्टी पर भेजा गया

Y Puran Kumar suicide: मामले में राजनीतिक और सामाजिक दबाव बढ़ने के बीच हरियाणा सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। इससे पहले, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का भी इस मामले में तबादला किया जा चुका है। यह कदम वाई पूरन कुमार के परिजनों और विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद उठाया गया है।

मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT)  ने वाई पूरन कुमार की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार, को नोटिस जारी कर उनके पति का लैपटॉप जांच के लिए मांगा है। अधिकारियों के अनुसार, लैपटॉप में मौजूद डाटा जांच के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड नोट के प्रारूप और अन्य डिजिटल दस्तावेज लैपटॉप में मौजूद हो सकते हैं, जो जांच की दिशा तय करने में मदद करेंगे। SIT का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक सबूतों से यह स्पष्ट हो सकता है कि वाई पूरन कुमार किन परिस्थितियों से गुजर रहे थे।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: NDA में बड़ी उलझन के संकेत! सीट बंटवारे से नाराज हुए नीतीश कुमार, चिराग पासवान को लेकर भी जताई आपत्ति

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल