ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष की चुप्पी पर सीएम योगी का तीखा हमला

बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष की चुप्पी पर सीएम योगी का तीखा हमला

Yogi Baba

Yogi Baba: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हुई एक घटना को लेकर विपक्ष पर करारा प्रहार किया। अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक दलित हिंदू युवक की हत्या हुई है, लेकिन इस गंभीर घटना पर विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने इसे संवेदनहीनता और तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण बताया।

तुष्टिकरण की राजनीति पर आरोप

सीएम योगी ने कहा कि जो राजनीतिक दल गाजा जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कैंडल मार्च निकालते हैं, वही बांग्लादेश या पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर हो रहे अत्याचारों पर मौन रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक निर्दोष दलित हिंदू युवक की हत्या पर विपक्ष की खामोशी उसकी असल मानसिकता को उजागर करती है।

Yogi Baba: पाकिस्तान-बांग्लादेश पर टिप्पणी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठन नहीं हुआ होता, तो इस तरह से हिंदुओं को जलाया और मारा नहीं जाता। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन विपक्ष इस पर आवाज उठाने से बचता है। सीएम योगी ने दोहराया कि किसी भी निर्दोष हिंदू, दलित या सिख पर अत्याचार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

निंदा प्रस्ताव और सख्त कार्रवाई के संकेत

सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश की घटना पर विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए और यह प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष की ओर से आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बाहर निकाला जाएगा और यदि कोई उनके समर्थन में खड़ा होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने आधार कार्ड और वोटर आईडी से जुड़े मामलों की जांच और सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए।

ये भी पढ़ें…बिहार में बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, तस्कर गिरफ्तार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल