Yogi baba: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। करीब 200 लोगों से सीधे संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार हर संभव मदद करेगी।
हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों के प्रार्थना पत्र स्वयं पढ़े और अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक होना चाहिए। भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Yogi baba: इलाज के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन
गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। अधिकारियों को अस्पताल का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता मिल सके।
मंदिर परिसर में परंपरागत दिनचर्या
जनता दर्शन से पहले सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया, गोशाला में गोसेवा की और बच्चों को मिष्ठान्न देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मोर ‘पुंज’ को भी स्नेहपूर्वक दाना खिलाया।
ये भी पढ़ें…लखीमपुर का मान: महाकुंभ 2025 में ‘अतुलनीय सेवा’ के लिए CO गोला रमेश कुमार तिवारी को CM योगी ने किया सम्मानित







