ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » माघ मेले में सीएम योगी का हमला: सेकुलरिज्म के नाम पर मौन साधने वालों पर कसा तंज

माघ मेले में सीएम योगी का हमला: सेकुलरिज्म के नाम पर मौन साधने वालों पर कसा तंज

Yogi

Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के 726वें प्राकट्य महोत्सव में भाग लेते हुए कहा कि सेकुलरिज्म के नाम पर समाज को बांटने वालों के मुंह पर “फेविकोल और टेप” चिपक गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हिंदू समाज और सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन हैं।

समाज को बांटने वालों से सतर्क रहने की अपील

सीएम योगी ने चेताया कि जाति और मत-संप्रदाय के आधार पर विभाजन समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज को तोड़ने का प्रयास करते हैं, वे कभी हितैषी नहीं हो सकते। डबल इंजन सरकार सनातन आस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Yogi: रामानंदाचार्य की परंपरा को बताया एकता का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी ने समाज को जोड़ने का कार्य किया और विभिन्न जातियों के शिष्यों को स्वीकार कर समरसता का संदेश दिया। उनकी परंपरा आज भी समाज को एक सूत्र में बांधती है।

माघ मेले और प्रयागराज की महिमा का वर्णन

सीएम योगी ने त्रिवेणी स्नान कर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का उल्लेख करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। उन्होंने प्रयागराज को सनातन धर्म, ज्ञान और न्याय की पावन भूमि बताया।

ये भी पढ़ें… बसंत पंचमी से पहले सहारनपुर नगर निगम का एक्शन प्लान, चाइनीज मांझे से हादसों पर लगेगी लगाम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल