Home » बिहार » YOGI IN MADHUBANI: मधुबनी में योगी की बड़ी रैली, घुसपैठियों पर बोला हमला

YOGI IN MADHUBANI: मधुबनी में योगी की बड़ी रैली, घुसपैठियों पर बोला हमला

YOGI IN MADHUBANI:

YOGI IN MADHUBANI: बिहार चुनाव अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गांधी नगर, सिमरी में बिस्फी विधानसभा के लिए आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाषण की शुरुआत उन्होंने माता जानकी की पावन धरा को नमन कर की और कहा कि यह भूमि नालंदा जैसी विश्व प्रतिष्ठित शिक्षा स्थली रही है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे अराजकता में धकेलने का प्रयास किया है।

कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला

YOGI IN MADHUBANI: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद को बिहार के गौरवशाली इतिहास पर “कलंक” बताकर उन पर तीखे हमले किए।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जाति के आधार पर समाज को बांटने की राजनीति की, जातीय सेनाएं खड़ी कराईं और खानदानी माफियाओं को बढ़ावा दिया। योगी ने आरोप लगाया कि इन दलों की नीतियों के कारण बिहार पिछड़ गया और नौजवानों से लेकर अन्नदाताओं तक की हालत दयनीय हो गई।
उन्होंने चेताया कि यही लोग बिहार में फिर से “जंगलराज” लाना चाहते हैं और इस स्थिति को रोकने का एकमात्र विकल्प एनडीए है।

मधुबनी को ‘घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड…

YOGI IN MADHUBANI: सीएम योगी ने मधुबनी को संवेदनशील जिला बताते हुए कहा कि इसे किसी भी कीमत पर “घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड” बनने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर महिलाओं, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाया। योगी ने प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान का जिक्र करते हुए कहा कि मधुबनी पेंटिंग, स्थानीय साहित्यकार और परंपराओं का सम्मान सिर्फ एनडीए ने किया है।

रैली के दौरान हुई बड़ी भीड़ एकत्रित
                                                      रैली के दौरान हुई बड़ी भीड़ एकत्रित

यूपी में बुलडोजर एक्शन का उदाहरण

YOGI IN MADHUBANI:  योगी ने यूपी में अराजक तत्वों के खिलाफ लिए गए कठोर कदमों का उदाहरण देते हुए कहा कि माफियाओं पर बुलडोजर चला, उनकी संपत्तियां जब्त की गईं और उसी जमीन पर गरीबों के लिए मकान बने।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बेटियों की सुरक्षा में कोताही, व्यापारियों को धमकी या गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों को “यमराज के घर का सीधा टिकट” मिलेगा। योगी ने दोहराया कि एनडीए की शासन नीति ही शांति और विकास सुनिश्चित कर सकती है।

अयोध्या विकास को बनाया चुनावी मुद्दा

YOGI IN MADHUBANI:  समापन में योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन का मुद्दा उठाया और कांग्रेस, राजद तथा सपा को रामद्रोही करार दिया।
उन्होंने कहा, “जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। योगी ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रैन बसेरे और प्रसाद निर्माण केंद्रों के नामकरण को सांस्कृतिक सम्मान बताया। साथ ही कहा कि सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जो आस्था सम्मान की दिशा में बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें…UGRATARA MANDIR: मंदिर जहां प्रतिमा नहीं, पानी से भरे मटके की होती है पूजा, जानिए

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल