Home » उत्तर प्रदेश » YOGI: योगी सरकार का बड़ा फैसला: वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब आवेदन की जरूरत नहीं

YOGI: योगी सरकार का बड़ा फैसला: वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब आवेदन की जरूरत नहीं

CM YOGI

YOGI: उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना को और सरल तथा अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब पात्र वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्राप्त करने के लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

पूरी जानकारी आगे 

YOGI: समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि फैमिली आईडी एक परिवार, एक पहचान व्यवस्था के माध्यम से स्वतः पात्रता का निर्धारण किया जाएगा। उनकी सहमति मिलने पर पेंशन सीधे स्वीकृत कर दी जाएगी। वर्तमान में करीब 67.50 लाख वरिष्ठ नागरिक योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में वे लोग भी हैं जो आवेदन प्रक्रिया पूरी न कर पाने के कारण पेंशन से वंचित रह जाते हैं। नई व्यवस्था इसी समस्या को दूर करने पर केंद्रित है।

फैमिली आईडी से सबकुछ स्वत:

YOGI: नई प्रणाली के अनुसार फैमिली आईडी डाटाबेस में उपलब्ध आयु संबंधी जानकारी के आधार पर उन नागरिकों की सूची स्वतः तैयार होगी, जिनकी उम्र आगामी 90 दिनों में 60 वर्ष होने वाली है। यह सूची एपीआई के माध्यम से समाज कल्याण विभाग के पेंशन पोर्टल पर भेजी जाएगी। इसके बाद विभाग डिजिटल माध्यमों एसएमएस, व्हाट्सऐप और फोन कॉल, के जरिए संबंधित नागरिकों से उनकी सहमति प्राप्त करेगा।

डिजिटल माध्यम की भूमिका अहम् 

यदि डिजिटल माध्यमों से सहमति नहीं मिलती, तो ग्राम पंचायत सहायक, कॉमन सर्विस सेंटर संचालक या विभागीय कर्मचारी भौतिक रूप से उनसे संपर्क करेंगे। बावजूद इसके यदि सहमति प्राप्त नहीं होती, तो ऐसे नाम प्रक्रिया से स्वतः बाहर कर दिए जाएंगे।

15 दिनों में होगी पेंशन स्वीकृत

YOGI: समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि जैसे ही पात्र वरिष्ठ नागरिक अपनी सहमति देते हैं, योजना अधिकारी 15 दिनों के भीतर डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से पेंशन स्वीकृत करेंगे। इसके बाद स्वीकृति पत्र लाभार्थी के पते पर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।प्रदेश सरकार ने भुगतान प्रक्रिया को भी अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया है। पेंशन सीधे आधार-लिंक्ड बैंक खाते में भेजी जाएगी और प्रत्येक किस्त की जानकारी लाभार्थी को एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

मोबाइल ऐप से मिलेगी हर भुगतान की जानकारी

YOGI: सरकार जल्द ही एक विशेष मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगी। यह ऐप लाभार्थियों की पासबुक की तरह काम करेगा, जिसमें वे अपने सभी भुगतान और पेंशन से जुड़ी अन्य जानकारी आसानी से देख सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें…AIR FORCE: चेन्नई के पास क्रैश हुआ इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनर विमान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल