YouTuber Neetu Bisht: ग्रेटर नोएडा में एक जानी-मानी महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर के साथ पीछा और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक करीब 27 किलोमीटर तक कार सवार युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया।
अश्लील इशारे करने के आरोप
पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक बार-बार उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे और चलती गाड़ी की खिड़की से लटककर अश्लील इशारे कर रहे थे। यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक महिला अपने घर नहीं पहुंच गईं। इस दौरान वह काफी घबरा गईं और उन्होंने अपने पति को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। महिला के घर पहुंचने पर आरोपी युवक वहीं रुक गए। सूचना मिलते ही महिला के पति मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही।
YouTuber Neetu Bisht: पति ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया साझा
जिसके बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी, लेकिन महिला ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। महिला के पति ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। बताया जा रहा है कि महिला के इंस्टाग्राम पर करीब 57 लाख जबकि उनके पति के सोशल मीडिया अकाउंट पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
उक्त घटना करीब 01 माह पुरानी है, यात्रा के दौरान थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत ओवरटेकिंग को लेकर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर तत्समय ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। 27 कि0मी0 का उल्लेख करना भ्रामक है, किंतु आरोपियों द्वारा पीड़िता से लिखित… pic.twitter.com/Vw0c565KF2
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 30, 2026
ये घटना 27 जनवरी की बताई जा रही है, जब महिला दिल्ली से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर बीएमडब्ल्यू कार से लौट रही थीं। पुलिस का कहना है कि यदि पीड़िता की ओर से शिकायत दी जाती है तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







