मालेगांव पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को पकडमालेगांव पुलिस ने नकली नोटों के साथ शुक्रवार को दो आरोपियों को पकड़ा था खंडवा जिले में नकली नोटों का बड़ा जाल सामने आया है। जहां एक मदरसा नकली नोटों के खजाने से भरा हुआ पाया गया है। आपको बता दें, पुलिस ने जावर थाना क्षेत्र के पैठिया गांव मौजूद एक मदरसे में रविवार को छापेमारी की, जिसके बाद वहां से अब तक लाखों रुपये की नकली करेंसी बरामद की जा चुकी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों को वहां नोटों की इतनी बड़ी मात्रा में गड्डियां मिलीं है कि गिनती का काम अब भी जारी है।

सोशल मीडिया से मिली थी नकली नोटों की जानकारी
एएसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि इस बात की भनक उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के जरिए मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कारवाही किन्नौर मदरसे में छापा मारा। जांच के दौरान इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से अब तक 19 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए। जांच में दौरान सामने आया कि यह पूरा नेटवर्क नकली करेंसी के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, इससे पहले जुबेर अंसारी और उसके एक साथी को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में नकली नोटो के साथ पकड़ा गया था। उनके पास से 10 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के निवासी बताए गए हैं और नकली करेंसी लेकर मालेगांव की ओर जा रहे थे। खंडवा पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस से सूचना मिलने के बाद स्थानीय टीम बनाकर छापेमारी की। तलाशी दौरान मदरसे के भीतर से बड़ी मात्रा में नकली नोटों के बंडल जब्त किए गए। अधिकारियों का कहना है कि गिनती पूरी होने के बाद बरामद राशि और बढ़ सकती है।
फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और इस नेटवर्क के जरिए नकली करेंसी कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी।







