मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। मधुबनी जिले की राजनगर विधानसभा में आयोजित युवा चौपाल और सामाजिक समरसता कार्यक्रम में ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार के सगे नहीं हुए, वे भला बिहार की जनता के सगे कैसे हो सकते हैं।
पोस्टर से लालू की तस्वीर हटाने से नहीं मिटेगा जंगलराज
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव इस भ्रम में न रहें कि पोस्टर-बैनर से लालू प्रसाद यादव की फोटो हटाने से बिहार की जनता उनका जंगलराज और भ्रष्टाचार भूल जाएगी। उन्होंने कहा, “राजद-कांग्रेस की सत्ता का मतलब गुंडागर्दी, रंगदारी और कट्टा है। जब भी ये सत्ता में आते हैं, अपराधियों को संरक्षण देते हैं और अपराध, रंगदारी व फिरौती से पैसा कमाने का खेल शुरू कर देते हैं।”
राजद-कांग्रेस फिर से लाना चाहती है जंगलराज – ठाकुर
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस एक बार फिर बिहार में जंगलराज कायम करने की कोशिश में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठबंधन राज्य में अपहरण उद्योग, अवैध हथियार कारखाने और कॉन्ट्रैक्ट किलर की फौज खड़ी करना चाहता है। ठाकुर ने कहा, “बीस साल तक सत्ता से बाहर रहने के बावजूद इनकी फितरत नहीं बदली है। इनका मकसद सिर्फ सत्ता पाना और बिहार को फिर अंधकार में धकेलना है।”
तेजस्वी अपने परिवार के भी नहीं हुए
अनुराग ठाकुर ने तेजस्वी यादव पर निजी और राजनीतिक दोनों स्तर पर हमला बोलते हुए कहा, “तेजस्वी यादव अपने पिता के नहीं हुए, भाई के नहीं हुए और अपनी बहनों से भी किनारा कर लिया। आज वे बिहार के युवाओं से नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, जबकि उनके परिवार ने नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन हड़प ली। उन्होंने सवाल किया कि रेलवे में नौकरी देने के एवज में लालू यादव ने कितने गरीब युवाओं से उनकी जमीनें छीन लीं और अब तेजस्वी किस नैतिकता से रोजगार की बात कर रहे हैं।

बिहार को सौ साल पीछे धकेलने वाले अब बात करते हैं विकास की
भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार ने बिहार की तीन पीढ़ियों को बर्बाद किया है और राज्य को विकास की दौड़ में सौ साल पीछे धकेल दिया। ठाकुर ने कहा, “गरीबों और पिछड़ों की बात करने वाले इस परिवार ने उन्हीं को ठगा है। न इन्हें अपने किए पर अफसोस है, न माफी मांगने की इच्छा।”
बिहार की जनता अब धोखे में नहीं आएगी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता अब सच समझ चुकी है और इस बार राजद-कांग्रेस गठबंधन के झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व में बिहार में कानून व्यवस्था, विकास और रोज़गार के नए अवसर पैदा हुए हैं, और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब वोट से देगी।
NEXT NEWS…BIHAR ELECTION : बिहार के बच्चों को बिहार से बाहर न जाना पड़े : प्रशांत किशोर







