बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर गुरुवार को पथराव और कीचड़ फेंके जाने की घटना सामने आई। यह घटना खुडियाडी गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद डिप्टी सीएम और राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह के बीच सड़क पर ही तीखी नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजद नेता ने पी रखी थी शराब, बूथ कब्जाने गए थे
विजय सिन्हा ने अजय कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद नेता शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। उन्होंने कहा, “उनसे शराब की बदबू आ रही थी, वे बकवास कर रहे थे। ये गांव के एक बूथ पर कब्जा करने गए थे। जब उन्हें पता चला कि मैं आ रहा हूं तो भाग गए।”राजद नेता अजय कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिन्हा चुनाव हार रहे हैं, इसलिए बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, “उनके लोगों ने हमारी गाड़ी रोकी और गुंडागर्दी की। उन पर कोई हमला नहीं हुआ, ये सब नाटक कर रहे हैं। विजय सिन्हा का चैप्टर अब बंद हो चुका है।”
काफिले पर कीचड़ और जूते फेंके जाने का आरोप
सूत्रों के अनुसार, जब विजय सिन्हा का काफिला प्रचार अभियान के दौरान इलाके से गुजर रहा था, तभी कुछ अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ और जूते फेंके। इसके बाद मौके पर नारेबाजी भी हुई। विजय सिन्हा ने इस हमले को राजद समर्थकों की हरकत बताया और कहा कि, “सत्ता में आए बिना ही ये लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।







