Hamirpur News: खबर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से है, जहां सड़क पर कानून-व्यवस्था और आम जनता की सहूलियत को दरकिनार करते हुए एक विधायक समर्थक का जन्मदिन जश्न का मैदान बन गया। यह मामला सदर विधायक मनोज प्रजापति के समर्थकों से जुड़ा है, जिन्होंने विधायक की मौजूदगी में बीच सड़क पर धूमधाम से बर्थडे पार्टी मनाई। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान सड़क पर न केवल डीजे बजाया गया, बल्कि समर्थकों ने नोट उड़ाकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस बर्थडे पार्टी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है किस तरह से बीच सड़क पर डीजे बजा डांस कर रहे है।
लोग बोले– ‘यह कैसा विकास?’
Hamirpur News: घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। कई राहगीरों ने सवाल उठाए कि विकास की बातें केवल मंचों तक सीमित हैं, जबकि सड़कों पर पैसे की नुमाइश और राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन हो रहा है। एक स्थानीय निवासी का कहना है कि हमेशा कहा जाता है कि हमीरपुर बदल रहा है, लेकिन अगर यही बदलाव है तो आम आदमी जाए तो जाए कहां?
प्रशासन की चुप्पी से उठे सवाल ?
Hamirpur News: इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। भारी भीड़, ट्रैफिक जाम और नोट उड़ाने जैसी गतिविधियां खुलेआम होने के बावजूद कोई पुलिस या प्रशासनिक हस्तक्षेप नजर नहीं आया। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या नेताओं और उनके समर्थकों को कानून से ऊपर मान लिया गया है?
ये भी पढ़े… Ghaziabad News: दरोगा ने उड़ाई योगी के अभियान की धज्जियां ! पुलिस चौकी में महिला का किया दुष्कर्म







