Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान भले ही अब तक नहीं हुआ हो, लेकिन राज्य की सियासी फिज़ा में चुनावी गर्मी साफ़ महसूस की जा रही है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। गांव-देहात से लेकर शहरों तक राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। नेता जनसभाओं, प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया के ज़रिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच बिहार की राजनीति को लेकर बीजेपी नेता और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज बिहार में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम हो रहा है लेकिन विपक्ष इसे पचाने में असमर्थ है और कुंठा में डूबा हुआ है।
परिवारवाद विपक्ष की सबसे बड़ी कमजोरी
Bihar Election 2025: कृषि मंत्री ने परिवारवाद और कुर्सीवाद को विपक्ष की सबसे बड़ी कमजोरी बताते हुए कहा कि जिन दलों ने हमेशा परिवार को ही राजनीति का आधार बनाया, वो अब जनता के बीच अपनी प्रासंगिकता खोते जा रहे हैं। परिवारवाद और कुर्सीवाद में इस कदर उलझ गए हैं कि किडनी देने वाली बेटी तक का तिरस्कार किया जा रहा है, आज विपक्ष के भीतर असली लड़ाई इस बात की है कि कौन नेता होगा और कौन उत्तराधिकारी, एक नेता यहां है, तो दूसरा विदेश में घूम रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल जी अपनी कुंठा विदेश में निकालते हैं और वहां जाकर देश को बदनाम करने का पाप करते है। विपक्ष की हालत ‘सूत न कपास, दुल्हन में लट्ठमलट्ठा’ जैसी हो गई है।
गरीबों-वंचितों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
Bihar Election 2025: भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार सहित पूरे देश में गरीबों और वंचितों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिल रही है, किसानों को सहायता दी जा रही है, युवाओं के लिए रोजगार और अवसर पैदा हो रहे हैं। जिनके कारण जनता भाजपा और एनडीए पर विश्वास कर रही है।
दरअसल, आज शनिवार को शिवराज सिंह चौहान पटना में आयोजित मखाना महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए हुए थे। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड उत्पादन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग और निर्यात तक पूरी ताकत से काम करेगा, मखाना अब सिर्फ बिहार की पहचान नहीं, बल्कि निवेश और रोजगार का नया इंजन बनेगा। हमारा संकल्प है, बिहार का मखाना वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत जगह बनाए और हर कोने तक पहुंचे।
ये भी पढ़े… Noida News: फॉर्च्यूनर सवार की दबंगई, सड़क पर सफाईकर्मी को पीटा, पिस्टल से दी धमकी