ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » Rohit Sharma: शुभमन गिल के कंधों पर वनडे की कमान, रोहित शर्मा का युग हुआ समाप्त

Rohit Sharma: शुभमन गिल के कंधों पर वनडे की कमान, रोहित शर्मा का युग हुआ समाप्त

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस फैसले के साथ ही रोहित शर्मा के कप्तानी युग का औपचारिक अंत हो गया है। अब वह टीम का हिस्सा तो रहेंगे, लेकिन कप्तान के रूप में नहीं, बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में मैदान पर नज़र आएंगे।

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से विदाई

Rohit Sharma: याद हो कि रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वनडे कप्तानी छोड़ने के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी कप्तानी का पूरा सफर पूरा कर लिया है। दिसंबर 2021 में उन्हें भारत का वनडे फुल-टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था और उनके नेतृत्व में टीम ने कई अहम सीरीज़ और टूर्नामेंट खेले।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऐतिहासिक

Rohit Sharma: कप्तानी के लिहाज़ से रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऐतिहासिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 100 मैचों की कप्तानी करने वाले कप्तानों में रोहित का विनिंग परसेंटेज (72.5%) सबसे अधिक है। उनके बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (67.9%), अफगानिस्तान के असगर अफगान (67.8%) और स्टीव वॉ (66.3%) जैसे दिग्गज आते हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो, रोहित शर्मा ने 77.27% मैचों में जीत दर्ज की है, जो इस फॉर्मेट में अब तक का दूसरा सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है। उनसे आगे केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड हैं, जिनका विनिंग परसेंटेज 77.71% रहा।

ICC टूर्नामेंट्स में भी शानदार रिकॉर्ड

Rohit Sharma: आईसीसी टूर्नामेंट्स में रोहित की कप्तानी का आंकड़ा और भी प्रभावशाली है। उन्होंने इन बड़े टूर्नामेंट्स में 87.1% मैचों में जीत दर्ज की, जो अब तक किसी भी कप्तान द्वारा हासिल किया गया सर्वोच्च आंकड़ा है। किसी अन्य कप्तान का जीत प्रतिशत 80% तक नहीं पहुंच पाया है।

शुभमन गिल से बढ़ी उम्मीदें

Rohit Sharma: वहीं अब टीम इंडिया की बागडोर शुभमन गिल के कंधों पर आ गई है। युवा बल्लेबाज़ के पास अब मौका है कि वह रोहित की विरासत को आगे बढ़ाएं और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। चर्चा है कि चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को गिल में भविष्य का नेतृत्वकर्ता नजर आ रहा है, जो एक नई सोच और ऊर्जा के साथ टीम को आगे ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: बिहार में गरमाई सियासत, शिवराज बोले – ‘कुर्सी के लिए किडनी देने वाली बेटी से भी ग़द्दारी’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल