Kanpur Police: सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो कानपुर जिले की किदवई नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है किस तरह से मूंछों पर ताव देते हुए चौकी इंचार्ज थाने में छात्र को थप्पड़ जड़ रहे है। मामले में किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने ओवरस्पीडिंग के नाम पर एक युवक को चौकी लाकर पीट दिया। जिसका वीडियो युवक के साथी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को लेकर जब सोशल मीडिया पर पुलिस की किरकिरी होने लगी तो डीसीपी साउथ ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर मामले में जांच के आदेश दे दिए।
अब पढ़े क्या है मामला…
Kanpur Police: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नारामऊ का रहने वाले अक्षय प्रताप सिंह अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में किसी काम से आए थे। इस बीच चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज अमित विक्रम ने उनकी बाइक रुकवाने का इशारा किया। लेकिन अक्षय ने बाइक नहीं रोकी। ये देख पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अक्षय को कॉलर पकड़कर घसीटा और चौकी ले जाकर काफी पीटा। वहीं जब। अक्षय ने नियमों का हवाला देते हुए विरोध किया तो चौकी इंचार्ज और गुस्सा हो गया। जिसके बाद मूछों पर ताव देते हुए उन्होंने अक्षय पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाते हुए गाली दी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि चिंता मत करो तुमको दुरुस्त कर देंगे। गुस्से से लाल चौकी इंचार्ज से अक्षय ने माफी भी मांगी लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। इस बीच अभिषेक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यूपी के कानपुर में कुछ युवा कानून बतिया रहे थे. पुलिस वालों को बता रहे थे कि जनता के साथ कैसा सुलूक करना चाहिए.
पेट में एक लात पड़ी तो ‘दुरुस्त’ हो गए और मिमियाने लगे.
जनता बहुत उड़ने लगी है, इनको समय-समय पर ऐसे औकात दिखाना जरूरी है. pic.twitter.com/gWGma9frYs
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 5, 2025
वहीं दूसरी तरफ वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार को दे दिए। मामले को लेकर डीसीपी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की इस कार्यशैली की आलोचना कर रहे है। यही कारण रहा कि आलाधिकारियों ने दारोगा को लाइन हाजिर किया है।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे कर सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान ?