Noida Police: ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र की एक हाई-राइज सोसाइटी में रहने वाली महिला ने अपने पति, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उनके पति का एक महिला कांस्टेबल के साथ अवैध रिश्ता है, और इसी कारण वे उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं। महिला ने बताया कि पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी है।
शराब के नशे में मारपीट का आरोप
Noida Police: पीड़ित महिला द्वारा बिसरख कोतवाली में दी गई शिकायत के अनुसार, उन्हें जून महीने में पति के गैरकानूनी संबंधों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से ही पति अक्सर शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पति ‘सरकारी ड्यूटी’ के बहाने बार-बार उसी महिला कांस्टेबल के साथ मसूरी, हल्द्वानी और हरिद्वार जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमने जाता है। उनके पास पति और महिला कांस्टेबल के बीच कथित संबंधों से जुड़े आपत्तिजनक फोटो और अन्य साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से खुद और अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी पति एवं कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
खबर मिलते ही विभाग में मचा हड़कंप
Noida Police: महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस मीडिया सेल के प्रभारी सुबोध कुमार का कहना है कि जिन दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, वे पहले ही विभिन्न कारणों से निलंबित चल रहे हैं। दोनों वर्तमान में ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… Kanpur Police: वर्दी की सनक में बौखलाए चौकी इंचार्ज ने थाने में छात्र को पीटा, लात-घूंसे बजाते वीडियो वायरल