ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे…

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे…

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, सोमवार को कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। आपको बता दें कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त होने वाले है। बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव दो फेज में होगा। 2005 से अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ। बात अगल साल 2020 में हुए चुनाव की करें तो ये भी तीन फेज में कराए गए थे। जबकि 2015 में पांच चरणों में मतदान हुआ था। वहीं अब निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। अब सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और चुनावी मैदान में सक्रियता तेज कर दी है।

बिहार में इतने करोड़ मतदाता…

Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। जिसमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में शामिल है। इसके साथ ही 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और लगभग 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।

SIR पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ?

Bihar Election 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 5 साल बाद बिहार की भूमि पर चुनाव होने जा रहे है। आयोग के काम दो चरणों में होते हैं। पहला चरण- मतदाता सूची बनाना, दूसरा चरण- चुनाव कराना। आगे SIR पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 से शुरू मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची पब्लिश की गई। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक claim/objection का समय दिया गया। जिसके बाद 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची रिलीज की गई। लेकिन अभी भी कोई गलती रह गई है तो जिलाधिकारी के पास अपील फाइल की जा सकती है।

ये भी पढ़े… Khesari On Pawan Singh Controversy: ‘मैं पवन का चमचा नहीं…’ ज्योति के सपोर्ट में गरजे खेसारी बोले- ‘भाभी पर दया आती है’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल