ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Rahul Gandhi: रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर मचा बवाल कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, न्याय की मांग तेज

Rahul Gandhi: रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर मचा बवाल कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, न्याय की मांग तेज

Rahul Gandhi

हरिओम वाल्मीकि मामले ने उठाए कानून व्यवस्था और मानवता पर सवाल (Rahul Gandhi)

Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। दोनों नेताओं ने एक साझा पत्र जारी कर घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह न केवल एक व्यक्ति की हत्या है बल्कि संविधान और इंसानियत की हत्या है। पत्र में कहा गया है कि “देश का संविधान हर नागरिक को समानता, सुरक्षा और सम्मान का अधिकार देता है। रायबरेली में जो हुआ वह इन मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। यह दलित समाज के खिलाफ अपराध ही नहीं बल्कि मानवता पर कलंक है।”

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

 

घटना का विवरण

Rahul Gandhi: पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में 2 अक्टूबर की सुबह रेल ट्रैक के किनारे 38 वर्षीय हरिओम की लाश मिली थी। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और ऐसा प्रतीत होता था कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। बताया गया कि 1 अक्टूबर की रात को कुछ ग्रामीणों ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया था।

ग्रामीणों ने पहले उसकी पिटाई की, फिर उसके हाथ बांधकर बेल्ट और डंडों से पीटते रहे। घायल अवस्था में उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

Rahul Gandhi: अब तक इस मामले से जुड़े चार वीडियो सामने आ चुके हैं।

पहले वीडियो में युवक खून से लथपथ हालत में रेल ट्रैक के पास दिखाई दे रहा है।

दूसरे वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडों से उसे मारते हुए नजर आ रहे हैं।

तीसरे वीडियो में युवक दर्द में चिल्लाते हुए कहता है — “मैं चोर नहीं हूं” और “राहुल गांधी” का नाम लेता है।

चौथे वीडियो में भीड़ में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई देता है, “यहां सब बाबा वाले हैं।”

राजनीतिक प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा —
“संविधान की जगह बुलडोज़र ने ले ली है, इंसाफ की जगह डर ने। मगर यह देश संविधान से चलेगा, भीड़ की सनक से नहीं। भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है।”

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि “दलित, गरीब और वंचित वर्ग के साथ हो रहे अत्याचारों पर मौन रहना सबसे बड़ी अमानवीयता है। न्याय की यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हर नागरिक को गरिमा के साथ जीने का अधिकार नहीं मिल जाता।”

सरकारी कार्रवाई

Rahul Gandhi: घटना में लापरवाही के आरोप में ऊंचाहार थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राहुल गांधी ने मृतक के परिवार से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है।

 

ये भी पढ़े…Meerut News: मेरठ में किशोरी से सरेआम छेड़छाड़, गला दबाकर भागा आरोपी CCTV फुटेज से खुली करतूत

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल