Meerut News: मेरठ के किठौर इलाके मामला है जहां एक 14 वर्षीय छात्रा के साथ बीच सड़क पर हुई छेड़छाड़ की वारदात ने पूरे इलाके को हिला के रख दिया है । लड़की अपनी मां और छोटे भाई के साथ नानी के घर से गाजियाबाद लौट रही थी, जब रास्ते में एक युवक ने उसके साथ शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। मीडिया और जनता के दबाव में स्थानीय पुलिस हरकत में आयी और मां-बेटी को न्याय मिला है।
नानी के घर से लौटते वक्त हुई वारदात
Meerut News: पीड़िता ने बताया कि वे शाहजहांपुर से लौट रहे थे। रास्ते में जब उसकी मां छोटे भाई के लिए चॉकलेट लेने दुकान पर गईं, तभी पास के रहने वाला युवक जानू वहां आ गया। उसने पहले लड़की से बातचीत करने की कोशिश की, फिर अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने लगा। उसने बैड टच किया। मैंने उसको रोकने की कौशिश की तो उसने मेरा गला दबा दिया। जब मैंने शोर मचाया तो मेरी चीख सुनकर मेरी मां और आसपास के लोग मौके पर आ पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग हो गया।पीड़िता का कहना है कि जिस हाथ से आरोपी ने मेरा गला दबाया था, उसका वो हाथ टूट गया है। ऐसे लोगों को यही सजा मिलनी चाहिए।
थाने में नहीं हुई सुनवाई, CCTV फुटेज आने पर हुई कार्रवाई
Meerut News: घटना के बाद परिवार ने तुरंत किठौर थाने पहुंचकर शिकायत की, मगर शुरुआती स्तर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब आसपास के CCTV फुटेज सामने आए, जिनमें आरोपी जानू लड़की का गला दबाते हुए दिखा, तब पुलिस ने एक्शन लिया और 5 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के हाथ में प्लास्टर बंधा मिला। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान गिरने से उसका हाथ टूट गया था।
पीड़िता की मां बोलीं — मीडिया ने दिया साथ, तभी मिला इंसाफ
Meerut News: पीड़िता की मां ने कहा कि अगर मीडिया और जनता साथ न देती, तो शायद न्याय नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुरू में ढिलाई बरती, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद ही कार्रवाई हुई।
उन्होंने कहा — “जो मेरी बेटी के साथ हुआ, वैसा किसी की बेटी के साथ नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”

पहले भी परेशान करता था आरोपी
Meerut News: मां ने बताया कि जानू पहले भी उनकी बेटी को परेशान करता था। कई बार शिकायत करने के बावजूद उसके परिवार ने कोई सुधार नहीं किया। वारदात से पहले भी लड़की की मां जानू के घर जाकर उसके माता-पिता को आगाह कर चुकी थीं, मगर उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया।
पुलिस पर मिलीभगत के आरोप
Meerut News: पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के बाद भी कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके घरवालों से साठगांठ कर ली और उसे छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में उनके साथ बदसलूकी की गई और धमकाया गया कि “जो करना है कर लो, कुछ नहीं होगा।”
राजनीतिक हलचल — सपा और कांग्रेस ने घेरा सरकार को
घटना के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। सपा ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा — “भाजपा राज में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।” वहीं, कांग्रेस ने कहा — “दिनदहाड़े युवती का गला दबाया गया, अपराधी निडर होकर घूम रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।”
मेरठ में दिनदहाड़े एक युवती का रास्ता रोककर शोहदे ने उसकी गर्दन पकड़ी और उसे दूर तक घसीटता ले गया।
कहां गया ‘मुख्यमंत्री’ जी का रोमियो स्क्वॉड?
शोहदों के बढ़ते हौसले साफ दिखा रहे हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है,और सत्ता में बैठा व्यक्ति इस व्यवस्था को… pic.twitter.com/uAeOKXcyyl
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 6, 2025
अब जांच जारी, परिवार को उम्मीद सख्त सजा की
Meerut News: पुलिस ने बताया कि आरोपी की अपराध पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। वहीं पीड़िता और उसका परिवार चाहता है कि आरोपी को ऐसी सजा मिले, जिससे कोई और लड़की ऐसी त्रासदी का शिकार न बने।
ये भी पढ़े…Attack on CJI: CJI पर हमले का प्रयास, गुस्साए तेजस्वी बोले- ‘जूता CJI पर नहीं संविधान पर फेंका गया…’







