UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते नजर आ रहा है। हालांकि खबर इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, सढ़ियापुर गांव में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अब पढ़े पूरा मामला
UP News: पीड़ित युवक अनुज शुक्ला, जो सढ़ियापुर गांव का निवासी है ने पुलिस को शिकायत में बताया कि रविवार रात लगभग 10 बजे वह अपने खेत से घर लौट रहा था। इस बीच गांव के ही शिवसागर उर्फ रामसुनील, अनिल कुमार, रिंकू और संजय ने उसे रास्ते में रोक लिया। इन चारों से उसकी पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने पहले “चोर-चोर” का शोर मचाया, ताकि ग्रामीण जुट जाएं और वह बदनाम हो जाए। इसके बाद उन्होंने मिलकर अनुज को पकड़ लिया और लात-घूंसों और लाठियों से बेरहमी से पीटा।
थाना बिलग्राम क्षेत्र से संबंधित कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “एक व्यक्ति को चोर समझ कर मारपीट करने संबंधित प्रसारित खबर” के संबंध में पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई की बाइट#HardoiPolice pic.twitter.com/jHA6MiiA1V
— Hardoi Police (@hardoipolice) October 7, 2025
पीड़ित अनुज का कहना है कि जब वह दर्द से तड़प रहा था, तभी आरोपी शिवसागर ने चाकू से उसके पेट, जांघ और कान पर वार किया और उसका जनेऊ तोड़ दिया, कपड़े फाड़ अर्द्धनग्न कर दिया। आरोपियों का जब इतना करने के बाद भी पेट नहीं भरा तो उन्होंने उसकी आंखों और कान में पिसी मिर्ची और चूना भर दिया। इससे अनुज दर्द से तड़पने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिसके बाद लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद घायल अनुज शुक्ला ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। अनुज पुलिस को बताया कि “मेरी जान को खतरा है। आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर रिपोर्ट लिखाई तो अंजाम बुरा होगा।”
ये भी पढ़े… Breaking News: IPS वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी