Pawan Singh Security: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में लौटे पवन सिंह को केंद्र सरकार की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। गृह मंत्रालय (MHA) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय उनकी सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।जिसके बाद अब पवन सिंह के साथ हर समय कम से कम 11 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो उनकी आवाजाही और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गौरतलब है कि जैस-जैसे बिहार में चुनावी पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने स्टार प्रचारकों और प्रभावशाली चेहरों को चुनावी मैदान में उतारना शुरु कर दिया है। पवन सिंह को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलना इसी संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है। चर्चा है कि यह कदम आगामी चुनावी रैलियों और कार्यक्रमों के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
राजनीतिक चर्चाओं में पवन सिंह
Pawan Singh Security: पवन सिंह हाल ही में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में उनकी पार्टी में वापसी हुई। पवन सिंह पहले भी भाजपा से जुड़े रहे हैं, लेकिन बाद में अलग हो गए थे। अब दोबारा वापसी के समय को बिहार चुनाव से ठीक पहले का होना राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आरा से चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह
Pawan Singh Security: राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि भाजपा पवन सिंह को आरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है। जिसके मद्देनजर पवन सिंह जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगे और चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। भाजपा को उम्मीद है कि भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिलों की कुल 22 सीटों पर पवन सिंह की लोकप्रियता और उपेंद्र कुशवाहा का सामाजिक आधार पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े… UP News: ‘दानव’ बने इंसान, पहले पीटा, फिर कान काटे और आंखों में मिर्ची-चूना भर…