Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का पर्व भारतीय महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पारंपरिक श्रृंगार कर पूजा-अर्चना करती हैं। इस खास मौके के लिए महिलाएं पहले से ही साड़ी, सूट, ज्वेलरी और अन्य श्रृंगार सामग्री की खरीदारी शुरू कर देती हैं। हालांकि डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार जाकर खरीदारी करना पसंद करती हैं। खासकर तब, जब मोलभाव कर बजट के भीतर बेहतरीन चीजें हासिल की जा सकें। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर की कई ऐसी मार्केट्स हैं, जहां कम कीमत में शानदार और ट्रेंडी ट्रेडिशनल वियर और ज्वेलरी की खरीदारी की जा सकती है।
लाजपत नगर मार्केट
Karwa Chauth 2025: दिल्ली की मशहूर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट ट्रेडिशनल वियर की खरीदारी के लिए महिलाओं की पहली पसंद मानी जाती है। यहां करवा चौथ और अन्य त्योहारों के दौरान साड़ियां, लहंगे, सूट, सैंडल और ज्वेलरी के नए और ट्रेंडी कलेक्शन उपलब्ध रहते हैं। कई दुकानों पर फेस्टिव डिस्काउंट और मोलभाव की सुविधा भी मिलती है, जिससे यह मार्केट बजट फ्रेंडली बन जाती है।
चांदनी चौक मार्केट
Karwa Chauth 2025: चांदनी चौक वर्षों से पारंपरिक वस्त्र और ज्वेलरी के लिए राजधानी की सबसे प्रमुख बाजारों में गिनी जाती है। यहां शादी-ब्याह की शॉपिंग से लेकर त्योहारों के लिए भी हर रेंज में कपड़े और एक्सेसरीज़ उपलब्ध हैं। करवा चौथ के मौके पर यहां की रौनक देखते ही बनती है। यहां से महिलाएं हैवी लहंगे से लेकर हल्की साड़ियां, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और पूजा की सामग्री भी खरीद सकती हैं।

जनपथ मार्केट
Karwa Chauth 2025: दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित जनपथ मार्केट, खासकर युवतियों और कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां पर स्टाइलिश सूट, कुर्तियां, स्कार्फ और खास तौर पर ऑक्सीडाइज्ड, कुंदन और बीडेड ज्वेलरी का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है। यह मार्केट न सिर्फ किफायती है, बल्कि लेटेस्ट ट्रेंड्स का भी खजाना है।
अट्टा मार्केट- नोएडा
Karwa Chauth 2025: नोएडा वासियों के लिए अट्टा मार्केट एक परफेक्ट शॉपिंग डेस्टिनेशन है। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इस मार्केट में त्योहारों के मौसम में साड़ी, सूट, लहंगे और कृत्रिम ज्वेलरी की शानदार वैरायटी देखने को मिलती है। यहां आपको करवा चौथ के लिए पूजा की थाली से लेकर श्रृंगार के सभी जरूरी सामान भी आसानी से मिल जाएंगे।
ये भी पढ़े… Pawan Singh Security: चुनावी मैदान में एंट्री से पहले पवन सिंह को MHA ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा