Home » राजनीति » CJI Attack: CJI पर हुए हमले को लेकर बोले केजरीवाल- ‘जूता फेंकने वाला बच सकता है, तो क्या बाकी जज सुरक्षित हैं?’

CJI Attack: CJI पर हुए हमले को लेकर बोले केजरीवाल- ‘जूता फेंकने वाला बच सकता है, तो क्या बाकी जज सुरक्षित हैं?’

अरविंद केजरीवाल

CJI Attack: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता उछालने का मामला अब गरमाता जा रहा है। जहां एक तरफ चीफ जस्टिस खुद ये बात कह चुके है कि आरोपी वकील के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस क्रम में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि  जस्टिस गवई ने इस मामले को छोड़ देने और उन पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का फैसला किया। यह वास्तव में उनकी महानता है। लेकिन इस घटना ने पूरे कोर्ट को एक भयावह संदेश दिया है। केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने वाला कोई भी बच सकता है, तो क्या फिर बाकी जज सुरक्षित हैं?

एक्स पर दी केजरीवाल ने प्रतिक्रिया

CJI Attack: आप चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि जिस तरह से चीफ जस्टिस गवई का सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों द्वारा बेखौफ मजाक उड़ाया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि पूरी घटना कोर्ट को डराने-धमकाने और उसे अपने अधीन करने की एक पूर्व नियोजित और व्यवस्थित कोशिश लगती है। कोर्ट को इन गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर कोर्ट ऐसा नहीं करता है, तो इसका असर और स्वतंत्रता दोनों कम हो जाएंगे।

केजरीवाल ने आगे लिखा कि चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाला व्यक्ति, धमकाने वाला व्यक्ति और उनका मज़ाक उड़ाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी कोर्ट या जज के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।

वहीं दूसरी तरफ आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल की पोस्ट पर सहमति जताते हुए चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने भी केजरीवाल के ट्वीट को रिशेयर करते हुए लिखा कि अगर आज CJI पर जूता फेंकने वाले और सोशल मीडिया पर उन्हें धमकाने वाले बच निकलेंगे, तो कल कोई भी जज सुरक्षित नहीं रहेगा। ऐसे हमलों पर कठोर और उदाहरण बनने वाली सजा जरूरी है, वरना न्यायपालिका की गरिमा और स्वतंत्रता दोनों खतरे में पड़ जाएंगे।

ये भी पढ़े… Breaking News: चीफ जस्टिस बी.आर. गवई पर वकील ने की जूता फेंकने की कोशिश कहा- ‘सनातन का अपमान नहीं चलेगा’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल