Chandigarh News: हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी रैंक के वाई. पूरन कुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार, उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मिला 8 पन्नों का सुसाइड नोट और 1 पेज की वसीयत
Chandigarh News: पुलिस को मौके से अंग्रेजी में लिखा 8 पन्नों का सुसाइड नोट और 1 पेज की वसीयत मिली है।
नोट में 7 से 8 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन पर पूरन कुमार ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, पोस्टिंग और एसीआर में भेदभाव करने जैसे आरोप लगाए हैं।
वसीयत में उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार के नाम की है।
मूवी थिएटर में सोफे पर बैठकर दी जान
Chandigarh News: पुलिस जांच के अनुसार, वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में स्थित अपने घर के बेसमेंट में बने साउंडप्रूफ मूवी थिएटर में सोफे पर बैठकर कनपटी पर गोली मारी।
गोली सिर के आर-पार निकल गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी बेटी ने पिता को खून से लथपथ हालत में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पत्नी जापान में, बड़ी बेटी विदेश में
Chandigarh News: घटना के समय घर में केवल नौकर और बेटी मौजूद थे। पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा सरकार में नागरिक उड्डयन विभाग की सचिव हैं, इस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं। बड़ी बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही है।
अमनीत कुमार के बुधवार को लौटने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चार दिन से छुट्टी पर थे, उसी दिन जॉइन करनी थी ड्यूटी
Chandigarh News: 1 अक्टूबर को वाई.पूरन कुमार ने सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के आईजी के रूप में पदभार संभाला था।
वे चार दिन की छुट्टी पर थे और 8 अक्टूबर (मंगलवार) को ड्यूटी पर लौटने वाले थे। लेकिन इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने खुदकुशी कर ली।
रिश्वत मामले से भी जुड़ा था विवाद
Chandigarh News: घटना से एक दिन पहले रोहतक के शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल ने पूरन कुमार के सुरक्षा कर्मी सुशील कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने ऑडियो साक्ष्य के आधार पर सुशील को गिरफ्तार किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान सुशील ने वाई. पूरन का नाम लिया था, हालांकि इस मामले में उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था।

बेटी ने मामा को फोन कर दी जानकारी
Chandigarh News: पिता की लाश देखकर 17 वर्षीय बेटी ने तुरंत अपने मामा (जो पंजाब में विधायक हैं) को फोन किया और फिर पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस ने शव को सेक्टर-16 हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेजा और फॉरेंसिक जांच शुरू की।
घर से लैपटॉप गायब, जांच तेज
Chandigarh News: पुलिस को घर से मृतक अधिकारी का निजी लैपटॉप नहीं मिला। एक लैपटॉप मिला जो बेटी का बताया गया।
फॉरेंसिक और सीएफएसएल टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे तक जांच की। रिटायर्ड डीजीपी सहोता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
बेटी की काउंसलिंग, मां के लौटने के बाद बयान
Chandigarh News: घटना के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने मृतक की बेटी की काउंसलिंग कराई। काउंसलर ने बताया कि वह सदमे में है और मां के लौटने के बाद ही बयान देगी।
पुलिस ने कहा – सभी पहलुओं से जांच जारी
Chandigarh News: एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि घटना की जांच सभी एंगल से की जा रही है।
सुसाइड नोट और वसीयत की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक बयान केवल रिपोर्ट आने के बाद ही जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े…Gorakhpur News: गोरखपुर में विवादित बैनर से बढ़ा तनाव