Home » उत्तर प्रदेश » Pawan Singh Jyoti Singh Dispute: पवन सिंह की पत्नी ने SHO पर लगाया बदसलूकी का आरोप, CM योगी से की कार्रवाई की मांग…

Pawan Singh Jyoti Singh Dispute: पवन सिंह की पत्नी ने SHO पर लगाया बदसलूकी का आरोप, CM योगी से की कार्रवाई की मांग…

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह

Pawan Singh Jyoti Singh Dispute: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट साझा कर उत्तर प्रदेश पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। जिस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है।

पोस्ट में ज्योति सिंह ने क्या लिखा

Pawan Singh Jyoti Singh Dispute: अपने पोस्ट में ज्योति ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ, सादर नमस्कार, आपको न्याय और इंसाफ के लिए पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में जाना जाता है। 5 अक्टूबर को मेरे साथ आपकी शासन की पुलिस विशेष रूप से थाना सुशांत गोल्फ सिटी (लखनऊ) के एसएचओ उपेंद्र सिंह द्वारा जिस प्रकार का अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया गया, उन्होंने मुझे गहराई से आहत किया है। एक पीड़ित महिला के साथ इस प्रकार की बदसलूकी यह दर्शाती है कि कुछ अधिकारी “जनसेवक” होने के बावजूद जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी, एक ओर केंद्र और राज्य सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी को आगे बढ़ाओ” जैसे नारों से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर आपकी पुलिस ही एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर उस नीति का मजाक बना रही है। मैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेटी होने के नाते आपसे यह पूछना चाहती हूं कि क्या आज एक पत्नी अपने पति से मिलने जाए तो उस पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है? यह सिर्फ मेरा सवाल नहीं है, यह मेरे जैसी सभी पीड़ित महिलाओं का सवाल है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999)

अंत में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए अपने पोस्ट में ज्योति सिंह ने पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वह लिखती है कि मुख्यमंत्री जी, ऐसे अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी पुलिस अधिकारी इस प्रकार की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। आपसे न्याय की अपेक्षा में, आपकी एक पीड़ित बेटी, ज्योति सिंह।

ये भी पढ़े… Pawan Singh Security: चुनावी मैदान में एंट्री से पहले पवन सिंह को MHA ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल