Aligarh News: अलीगढ़ ज़िले की टप्पल ब्लॉक के हरसुख-नगालिया जट्टारी मार्ग पर शनिवार की शाम ट्रैक्टर और कार की मामूली टक्कर ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी, मारपीट और फायरिंग तक की नौबत आ गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और कुल 20 लोगों को नामज़द किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
Aligarh News: पुलिस के मुताबिक, हरसुख की नगलिया निवासी शांति देवी ने शिकायत दी कि उनका बेटा भोला चौधरी शनिवार की शाम कार से जट्टारी जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे मांदक गांव के रामप्रकाश के ट्रैक्टर से कार की हल्की टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और रामप्रकाश अपने साथियों के साथ हमला कर बैठा। आरोप है कि लाठी-डंडों के साथ फायरिंग भी की गई, जिससे भोला गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में भोला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत में कहा गया है कि घटना में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान के भतीजे यादवेंद्र सिंह (यादू प्रधान) सहित कई लोगों ने हमला किया। नामजद आरोपियों में भीमा चौहान, सचिन चौहान, लाला आईफोन, मुकुल बाजौता, ग़ज्जो बिचपुरी और 7 से 8 अज्ञात शामिल हैं।
दूसरी तरफ से भी दर्ज कराई गई रिपोर्ट
Aligarh News: दूसरी ओर मांदक गांव के रामप्रकाश सिंह ने भी पुलिस में रिपोर्ट दी है। उनका कहना है कि रास्ता खाली करने को कहने पर भोला और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की। इस हमले में उन्हें और उनके साथी मनोज को चोटें आईं। उन्होंने अपनी शिकायत में भोला, भूपन, राहुल, कृष्ण, अमर उर्फ पॉली नंबरदार और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष का बयान
Aligarh News: भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान ने कहा है कि, “घटना के बारे में मुझे पूरी जानकारी है। विवाद न तो भतीजे यादवेंद्र सिंह से हुआ है, न वे मौके पर थे। मेरे भतीजे को राजनीतिक द्वेष में फंसाया जा रहा है। टप्पल पुलिस ने भी माना है कि वह मौके पर नहीं था।”
पुलिस ने क्या कहा
Aligarh News: सीओ वरुण कुमार ने बताया है कि, “रास्ते में कार और ट्रैक्टर टकराने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर नगालिया गौरोला प्रधान सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज व आरोपों के आधार पर जांच जारी है।”
जांच जारी, माहौल तनावपूर्ण
Aligarh News: दोनों पक्षों के घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इलाके में स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।
ये भी पढ़े…Aligarh Karan Murder Case: फेसबुक पोस्ट पर नाराज असद ने की 20 वर्षीय करन की बेरहमी से हत्या







