Aligarh Karan Murder Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के जवां कस्बे में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 20 वर्षीय करन उर्फ काली की हत्या उसके ही परिचित असद ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि असद को करन की फेसबुक पोस्ट पसंद नहीं आई थी। सोशल मीडिया की मामूली बात पर हुई इस हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
घर के दरवाजे से खींचकर फिर की बर्बर हत्या
Aligarh Karan Murder Case: शनिवार देर रात करन अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी आरोपी असद और उसके साथी वहां पहुंचे। आरोप है कि असद ने करन को उसके घर के दरवाजे से खींचकर अपने पुराने मकान में ले गया। वहां पहले ईंट से सिर कुचला, फिर गर्दन पर चाकू से वार किया, और उसके बाद शरीर पर 15 से अधिक बार चाकू मारा। यह पूरी घटना करन के 12 वर्षीय छोटे भाई के सामने हुई।
आरोपी खुद थाने पहुंचा, हैंडपंप पर धोए खून से सने हाथ
Aligarh Karan Murder Case: हत्या के बाद आरोपी असद ने भागने के बजाय सीधे जवां थाने जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। थाने में लगे हैंडपंप पर उसने खून से सने हाथ-पैर धोए, फिर दफ्तर में जाकर पुलिसकर्मियों से कहा कि, “मैंने करन को मार दिया है।”

शरीर पर किए 15 से ज्यादा चाकुओं से वार
Aligarh Karan Murder Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्याकांड की बर्बरता को उजागर कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक करन की गर्दन, छाती, पसलियों और पेट पर गहरे चाकू के निशान हैं। फेफड़ा और सांस की नली काट दी गई थी। डॉक्टर भी शव की स्थिति देखकर सिहर उठे।
फेसबुक पोस्ट से जुड़ा विवाद बना जानलेवा
Aligarh Karan Murder Case: पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की जड़ में एक फेसबुक पोस्ट थी। असद उस पोस्ट से नाराज था, जिस पर दोनों के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। शनिवार को यह बहस इतनी बढ़ गई कि असद ने दोस्तों के साथ मिलकर करन को मौत के घाट उतार दिया।
छत पर चढ़कर परिवार ने कहा – “अभी और देखोगे”
Aligarh Karan Murder Case: वारदात की जानकारी मिलने पर जब पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, तो आरोपी और उसका परिवार घर की छत से नीचे मौजूद लोगों पर चिल्ला रहे थे — “अभी और देखोगे।” पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद किया और सातों नामजद सहित अन्य परिजनों को हिरासत में ले लिया।

10 घंटे तक सड़कों पर बवाल, परिवार को आश्वासन के बाद शांत हुआ माहौल
Aligarh Karan Murder Case: रविवार सुबह घटना की खबर फैलते ही जवां कस्बे में माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू हो गया। करीब 10 घंटे तक बवाल चला। हालात संभालने के लिए एसएसपी नीरज कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। आखिरकार परिवार को मकान, नौकरी और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों को शांत किया गया।
CCTV फुटेज से मिले सुराग
Aligarh Karan Murder Case: मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने इदरीश, नफीस खां, असद, अनश, अल्तमश सहित 8 लोगों को नामजद किया है। सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से CCTV फुटेज भी कब्जे में लिए हैं, जो खुद आरोपी परिवार ने पहले लगवाए थे।

सख्त कार्रवाई की तैयारी शासन तक पहुंची रिपोर्ट
Aligarh Karan Murder Case: इस जघन्य हत्या की रिपोर्ट डीएम और एसएसपी ने शासन को भेज दी है। पुलिस टीम आरोपियों की भूमिका के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय कर रही है। वहीं, इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
कब रुकेगा यह वहशीपन?
Aligarh Karan Murder Case: जवां की इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानवरों की गर्दन काटने वाले अब इंसानों की गर्दन काटने से भी नहीं हिचक रहे हैं। सोशल मीडिया की छोटी-सी बात पर हत्या जैसी घटनाएं बताती हैं कि समाज किस दिशा में जा रहा है। अब देखना होगा कि इस बार प्रशासन और न्याय व्यवस्था कितनी सख्त कार्रवाई करती है।
ये भी पढ़े…Today Gold & Silver Rate: सोना-चांदी के दामों में लगातार उछाल, निवेशकों की नजरें ऊपर







