ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Election 2025: NDA में बड़ी उलझन के संकेत! सीट बंटवारे से नाराज हुए नीतीश कुमार, चिराग पासवान को लेकर भी जताई आपत्ति

Bihar Election 2025: NDA में बड़ी उलझन के संकेत! सीट बंटवारे से नाराज हुए नीतीश कुमार, चिराग पासवान को लेकर भी जताई आपत्ति

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म होता दिखाई पड़ रहा है। पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि (17 अक्टूबर) नज़दीक है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। गठबंधन के भीतर चल रही बातचीत के बावजूद अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज़ हैं, जिससे स्थिति और पेचीदा हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए में जिन चार सीटों को लेकर विवाद बताया जा रहा है, उनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तारापुर सीट समेत सोनबरसा, राजगीर और मोरवा शामिल हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सीटों के मौजूदा बंटवारे से असहमति जता रहे हैं।

सम्राट चौधरी की सीट पर फंसा पेच

Bihar Election 2025: सम्राट चौधरी, जिन्हें भाजपा का प्रमुख चेहरा माना जाता है, को तारापुर से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन बताया जा रहा है कि इस पर नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई है। ऐसे में भाजपा की ओर से ‘प्लान B’ के तहत उन्हें पटना साहिब या कुम्हरार सीट से उतारे जाने पर विचार हो रहा है।

चिराग पासवान को लेकर भी आपत्ति

Bihar Election 2025: जिन तीन अन्य सीटों सोनबरसा, राजगीर और मोरवा को लेकर जदयू में असहमति है, वे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कोटे में गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सीटों को जदयू के खाते में बनाए रखना चाहते हैं। गौरतलब है कि सोनबरसा सीट से वर्तमान में नीतीश सरकार में मंत्री रत्नेश सदा विधायक हैं।

गठबंधन में उलझन

Bihar Election 2025: आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान (6 और 11 नवंबर) होना है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन दोनों की ओर से सीटों का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन में भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच अंतिम दौर की बातचीत के दौरान कुछ मुद्दों पर मतभेद उभरने की खबर है। हालांकि, दोनों दलों की ओर से गठबंधन पर कोई खतरा न होने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़े… Ghaziabad News: शराब-बिरयानी पार्टी के बाद खुद को ‘बादशाह’ समझ बैठे सिपाहियों ने युवक को बेल्ट से पीटा, हुए सस्पेंड

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल