Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नशे में धुत दो सिपाही बीच बाजार दबंगई करते नजर आ रहे है। हैरानी की बात ये है कि नशे में धुत सिपाहियों ने काफी देर तक बवाल काटा और जब इतने से भी पेट नहीं भरा तो एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। वीडियो में सिपाहियों को युवक पर बेल्टों से वार कर देखा जा रहा है। उधर, वीडियो के वायरल होते ही विभाग की किरकिरी होने लगी तो दोनों को सस्पेंड कर दिया गया। वीडियो में दिख रहे सिपाहियों की पहचान कपिल कुमार और विनीत कुमार के रूप में हुई है। दोनों पुलिस लाइन में तैनात हैं।
अब पढ़े पूरा मामला
Ghaziabad News: दरअसल, सोमवार शाम लगभग 8 बजे दोनों नवयुग मार्केट स्थित एक कैंटीन पहुंचे, जहां उन्होंने शराब का सेवन किया और बिरयानी का ऑर्डर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, एक घंटे तक शराब पीने के बाद दोनों सिपाही सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज करने लगे और एक युवक के साथ मारपीट की।वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही युवक को बेल्ट से पीट रहे हैं। इस घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और उच्च अधिकारियों को भेजा।
गाजियाबाद में मदिरा सेवन करते समय चकना के ऑर्डर में देरी होने पर पुलिसिया गुंडई करते हुए कैंटीन में हेड कांस्टेबल कपिल और सिपाही विनीत ने कैंटीन में काम कर रहे युवक को बेल्ट से पीटा।
वीडियो हुआ वायरल… pic.twitter.com/bVCExvOic5— Shanu Bharty (@ShanuMedia) October 14, 2025
शुरुआत में स्थानीय चौकी स्तर पर मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया। मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच के आदेश दिए गए है। यह भी जांच की जा रही है कि वे पुलिस लाइन से कोतवाली क्षेत्र में क्यों और कैसे पहुंचे।
ये भी पढ़े…







