UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर दिल्ली तक समाजवार्दी पार्टी की सांसद इकरा हसन पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में उनके लोकसभा क्षेत्र में एक मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर उनके विरोध में नारेबाजी की कई। जिसको लेकर खुद सपा सांसद ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि उन्हें मुल्ली और आतंकी कहा गया है। इकरा के इस बयान के बाद से ही यूपी की राजनीति में भूचाल आ गया और नेता इकरा के सर्मथन में उतर योगी सरकार की आलोचना करने लगे। इसी क्रम मे आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस मामले में बयान देते हुए इकरा हसन को अपनी छोटी बहन बताया और कहा है कि उनके खिलाफ की गई बयान बाजी गलत है।
चंद्रशेखर ने कार्रवाई की मांग
UP News: मेरठ जिले में पत्रकारों से बात करते हुए में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इकरा हमारी छोटी मासूम बहन है। किसी भी महिला या बहन-बेटी के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। धार्मिक आधार पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग समाज में गलत संदेश देता है। इकरा ही नहीं, किसी भी बहन या बेटी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। जो माहौल बनाया जा रहा है, वह चिंता का विषय है। इकरा के सम्मान में जिन लोगों ने इस तरीके से बात की है। कानूनी रूप से सरकार पुलिस को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।
सांसद इक़रा हसन के समर्थन में उतरे नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद… pic.twitter.com/j2J0OrggIr
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) October 17, 2025
क्या है कैराना का मामला?
UP News: हाल ही में कैराना से सपा सांसद इकरा हसन सहारनपुर के छापुर गांव पहुंची थी। ये वही गांव है जहां बीते दोनों शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इसको लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने प्रदर्शन कर सांसद इकरा हसन को लेकर नारेबाजी की गई थी। यहीं नहीं इकरा हसन को कथित तौर पर गालियां भी दी गईं। इसी को लेकर सांसद इकरा हसन ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि प्रदर्शन के खिलाफ उन्हें मुल्ली और आतंकवादी कहा गया। उनके पिता और भाई का भी अपमान किया गया। उस दौरान इकरा हसन ने ये भी बताया कि उन्होंने मैंने कभी धर्म या बिरादरी की राजनीति नहीं की। हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: जुमे की नमाज पढ़ने गए सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत







