Azam Khan News: बीती 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत आज शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। दरअसल, जब आजम जुमे की नमाज अदा करने अपने आवास के पास स्थित मस्जिद में गए तो उन्हें कमजोरी और घबराहट महसूस हुई। नमाज पढ़ने के बाद आजम खान सीधे अपने आवास लौट आए। उस समय घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग उनसे मुलाकात के लिए मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की और केवल इतना कहा, तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद वे सीधे घर के अंदर चले गए।
थोड़ी देर बाद फैमिली डॉक्टर को घर बुलाया गया, जो इस समय उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आराम की सलाह दी है। परिजनों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य में जल्द सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली रेफर किया जा सकता है, जहां आगे की चिकित्सकीय जांच और इलाज संभव है।
आजम की फिर बढ़ने वाली हैं मुश्किलें
Azam Khan News: गौरतलब है कि एक दिन पहले सपा नेता आजम खान अपने एक केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। उनके वकील ने कोर्ट में हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था कि उनकी तबीयत खराब है। वहीं उनके घर के बाहर मौजूद लोगों का कहना है कि आजम खान से मुलाकात नहीं कर पाए। याद हो कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त एक नया मोड आ गया था जब एक साल 11 महीने बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होकर बाहर आए थे। रिहाई के दिन उनके बेटों अदीब खान और अब्दुल्ला आजम उन्हें लेने सीतापुर पहुंचे थे। उधर, आजम के जेल से रिहा होते ही लोग उनसे मिलने उनके घर पहुंचने लगे। इस बीच पत्रकारों ने भी जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने ऐसे-ऐसे बयान दिए जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बन गए।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: आजम खान से तारीफ सुन खुश हुए सीएम योगी ने सपा नेता को दिया ये तोहफा !







