Mexico News: मैक्सिको के सोनोरा राज्य की राजधानी हर्मोसिलो में शनिवार को एक मशहूर किराना स्टोर में लगी अचानक भीषण आग ने तबाही मचा दी। इस घटना से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिनका इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। आग किस वजह से लगी अभी ये साफ नहीं हो पाया है।
अर्थिक सहायता की जाएगी प्रदान
Mexico News: राज्य के गवर्नर अल्फोंसो दुराज़ो ने पुष्टि करते हुए कहा कि आग वाल्डोज़ सुपरमार्केट चेन के एक आउटलेट में भड़की थी। उन्होंने कहा कि मरने वालों में कई नाबालिग भी शामिल हैं। गवर्नर ने कहा कि यह त्रासदी सोनोरा के हर नागरिक के लिए गहरे दुःख का कारण बनी है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और सभी को अर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । घनी आबादी वाले बाजार क्षेत्र में स्थित इस स्टोर में आग इतनी भयानक थी कि वहां से कई लोग बाहर निकल ही नहीं सके।
हरसंभव मदद का दिया भरोसा
Mexico News: राष्ट्रपति शीनबाम ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए एक पीड़ादायक समय है। उन्होंनें ने गृह सचिव रोज़ा इसेला रोड्रिग्ज़ को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों और घायलों की हरसंभव मदद के लिए एक विशेष दल तत्काल भेजा जाए। मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आगजनी या हिंसा की कोई साजिश सामने नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी या विद्युत शॉर्ट-सर्किट जैसी संभावना से भी इंकार नहीं आम जनता के द्वारा से सरकार से सुरक्षा मानकों को सख्त करने की मांग कर रहे हैं।
Written By: Mukesh Tiwari
ये भी पढ़े… अनंत सिंह: जेडीयू उम्मीदवार की गिरफ्तारी के बाद पलटेगा बिहार चुनाव?







