Home » मध्य प्रदेश » MP News: ‘ट्रक ने रोका ट्रेनों का रास्ता’, मध्य प्रदेश से सामने आई अजीबोगरीब घटना

MP News: ‘ट्रक ने रोका ट्रेनों का रास्ता’, मध्य प्रदेश से सामने आई अजीबोगरीब घटना

MP News

MP News: ट्रक ड्राइवर अब ट्रेनों को भी नहीं छोड़ रहे, हाल ही में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक ट्रक ड्राइवर की अजीब हरकत सामने आई है। उसकी इस हरकत के कारण जहां आधा दर्जन ट्रेनें लेट हो गई, वहीं रेल यातायात भी बाधित रही। अगर प्रशासन की मुस्तैदी ठीक से न होती तो रेलवे का पूरा सिस्टम हिल जाता और प्रशासन के कई बड़े आला अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हो सकती थी, लेकिन आनन फानन में आकर अधिकारियों ने तुरंत उचित कार्यवाही कर मामले को सुलझा दिया

जानिए क्या है पूरा मामला?

MP News: दरअसल, जिले के गाडरवाड़ा एनटीपीसी पावर प्लांट से फ्लाई ऐश भरकर ले जाने वाले ट्रक के ड्राइवर ने बीती रात ट्रक को गाडरवारा रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। उसकी इस हरकत के चलते जबलपुर से इटारसी और इटारसी से जबलपुर जाने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेने प्रभावित हुई।

प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

MP News: ट्रैक पर खड़े ट्रक को हटाने के लिए रेलवे पुलिस बल से लेकर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्रेन बुलवाई गई। इतना ही नहीं ट्रक को लॉक करके भागे ड्राइवर को पुलिस ने खोजा और फिर ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया। ड्राइवर की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन प्रशासन की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया। जानकारी रत्नेश मिश्रा एसडीओपी गाडरवारा ने दी।

क्या है फ्लाई ऐश, जो ट्रक में भरा था

MP News: फ्लाई ऐश कोयले के जलने के बाद बनने वाली बारीक राख है। यह थर्मल पावर प्लांट की चिमनियों से निकलती है।इसे फिल्टर की मदद से इकट्ठा किया जाता है।फ्लाई ऐश का उपयोग सीमेंट, कंक्रीट और ईंट बनाने में होता है। इससे निर्माण सामग्री सस्ती और मजबूत बनती है।सही ढंग से न संभालने पर यह प्रदूषण फैलाती है।

कितना महत्वपूर्ण है जबलपुर- इटारसी रेल रूट?

MP News: यह मार्ग न सिर्फ स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण है।तथा मध्य भारत के अंदरूनी हिस्सों को मुख्य रेल गलियारों से जोड़ता है, जिससे यात्री और माल आसानी से चलते हैं। जबलपुर-इटारसी लिंक कई लंबी दूरी की ट्रेनों का हिस्सा है, जो अन्य राज्यों को जोड़ने में काम आता है। जबलपुर-इटारसी/इटारसी-जबलपुर मार्ग पर लगभग 26 से 30 ट्रेनों की संख्या मिलती है। माल ढुलाई के हिसाब से भी यह मार्ग अहम है — कोयला, निर्माण सामग्री जैसे भारी पार्सल इस हिस्से से गुजरते हैं।

Written By: Madhvendra Dandotiya

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: JDU सरकार पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को केशव मौर्य का मुंह तोड़ जवाब कहा- ‘नीतीश सरकार में पक्षपात नहीं, न्याय होता है’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल