Home » जॉब - एजुकेशन » BSF Vacancy 2025: स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकली BSF में भर्ती, आखिरी तारीख 4 नवंबर, ऐसे करें अप्लाई

BSF Vacancy 2025: स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकली BSF में भर्ती, आखिरी तारीख 4 नवंबर, ऐसे करें अप्लाई

BSF Vacancy 2025

BSF Vacancy 2025: देश की सुरक्षा बल में सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट [rectt.bsf.gov.in](https://rectt.bsf.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2025 तय की गई है।

कुल रिक्तियाँ

पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 197 पद
महिला उम्मीदवारों के लिए: 194 पद

ये होगी शैक्षणिक योग्यता

आपको बता दें कि उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, उम्मीदवार ने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या देश का प्रतिनिधित्व किया हो।

ये होगी आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 23 वर्ष
आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

शारीरिक मानक

पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई- 170 सेमी और सीना- 80 सेमी (बिना फुलाए) और 85 सेमी (फुलाकर) होना आवश्यक है। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई-157 सेमी होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया

1. आवेदन और स्पोर्ट्स उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
2. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
3. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
4. मेडिकल एग्ज़ामिनेशन (DME)

वेतनमान और सुविधाएँ

चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके साथ ही, केंद्र सरकार के सभी भत्ते जैसे DA, HRA, मेडिकल सुविधा, पेंशन, ग्रेच्युटी और वार्षिक छुट्टियाँ भी प्रदान की जाएँगी।

इस तरह करें आवेदन

1. उम्मीदवार [rectt.bsf.gov.in](https://rectt.bsf.gov.in) पर जाएँ।
2. BSF Constable GD (Sports Quota) 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3. आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
5. आवेदन फ़ॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Written By: Prateet chandak

ये भी पढ़े… MP News: ‘ट्रक ने रोका ट्रेनों का रास्ता’, मध्य प्रदेश से सामने आई अजीबोगरीब घटना

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल