जयपुर: सोमवार के दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर मेंएक भीषण सड़क हादसे नेलोगों को डाला कर रख दिया है । दरअसल, एक बेकाबू डंपर ने हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर तेज रफ्तार से आकर 10 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, वहीं अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने पहले एक कर को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर के पलटने के बाद कुछ लोग उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और पुलिस तक दुर्घटना की सूचना पहुंचाई।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल हुए लोगों को एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुघर्टना के बाद मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम अब भी जारी है। वहीं, कुछ वाहन अब तक डंपर के नीचे फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, राहत कार्य पूरा होने के बाद मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन द्वारा पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: https://khabarindiatv.in/शाहरुख-खान-की-नई-फिल्म-कि/







