जयपुर : बड़ी खबर जयपुर से आ रही है, जहाँ तेज रफ्तार वाले डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मारकर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। हादसे में लगभग 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसा इतना भयावह था कि कई लोगों के शरीर के हिस्से कई टुकड़ों में बंट गए हैं, जिन्हें ढूँढना भी अब मुश्किल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। कुल मिलाकर 50 से ज्यादा लोगों को डंपर ने अधमरी जैसी स्थिति में पहुँचा दिया है।
डंपर बना लाशों के बिछने का कारण
7 गंभीर रूप से घायल लोगों को एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है, जब हरमाड़ा के लोहा मंडी क्षेत्र में एक डंपर ने एक साथ कई गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया।
मामले में यह अच्छा हुआ कि लोगों ने मौके पर ड्राइवर को भागने से पहले पकड़ लिया। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में धुत था, जिसके कारण कई लोग मौत की चपेट में आ गए।
कैसे हुआ हादसा
वायरल वीडियो के मुताबिक डंपर की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। ऐसा लग रहा था जैसे उसके ब्रेक फेल हो गए हों या फिर ड्राइवर डंपर को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। डंपर लगभग 5 किलोमीटर तक कई गाड़ियों को रौंदते हुए आगे बढ़ता गया और जब तक वह काबू में आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौत का आंकड़ा ऐसे बढ़ रहा था जैसे भयानक आग की तपती हुई लौ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई लोगों ने अपने सामने लोगों को शरीर के अंग खोते हुए देखा। वास्तव में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी थी।
ड्राइवर ने पहले भी की थी बहस
ड्राइवर का नाम कल्याण मीणा बताया जा रहा है। वह विराटनगर का निवासी है, जिसका भी इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस के अनुसार हादसे से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप पर उसकी एक कार सवार से जमकर कहा-सुनी हुई थी, जिसके बाद ही उसने डंपर से यह बड़ा हादसा कर दिया।
इससे पहले भी राजस्थान में हुआ था भीषण हादसा
इससे पहले भी राजस्थान के फलोदी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहाँ एक टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रेलर में जा घुसा था। यह पूरा मामला बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा का है। इस भीषण हादसे में 15 यात्रियों की मौत की खबर सामने आई थी।
इनमें 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई थीं, जिन्हें जोधपुर इलाज के लिए भेजा गया था।
उस हादसे के बाद अब यह नया हादसा एक बार फिर राजस्थान को दहला देने वाला साबित हुआ है।
यह भी पढे़ : https://khabarindiatv.in/7-climbers-killed-in-nepals-yalung-ri-peak-accident/







