Home » लाइफस्टाइल » 5 हजार रुपये का है बजट, तो बनाएं यहां घूमने का ट्रैवल प्लान; बजट पर नहीं पड़ेगा असर

5 हजार रुपये का है बजट, तो बनाएं यहां घूमने का ट्रैवल प्लान; बजट पर नहीं पड़ेगा असर

ट्रैवल

अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये महीना है और आप सोचते हैं कि ट्रैवल करना सिर्फ अमीरों का शौक होता है, तो ऐसा नहीं है। घूमना महंगा नहीं, बस थोड़ा समझदारी से प्लान करने की बात है। भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप सिर्फ 5000 रुपये में एक यादगार ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं। सस्ते होटल, लोकल फूड और आसान सफर आपको बेहतर लम्हा दे सकता है।

तो आज के आर्टिकल में हम आपको उन स्पॉट्स के बारे में बताएंगे, जहां आप फ्री होकर बिना खर्च की चिंता किए आराम से घूम सकते हैं और अपनी फैमिली को खुश कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…

ऋषिकेश

दिल्ली या उत्तर भारत में रहने वालों के लिए ऋषिकेश एकदम परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन है। दिल्ली से बस या ट्रेन से कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकता है। यहां धर्मशालाएं, हॉस्टल और गेस्ट हाउस 300-500 रुपये प्रति रात में आसानी से मिल जाते हैं।

आप यहां लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट पर शाम की आरती और बीटल्स आश्रम जैसी जगहें घूम सकते हैं। अगर थोड़ा एडवेंचर चाहिए तो रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग भी कर सकते हैं, जो कि बजट में फिट हो जाती है।

कसोल

अगर आप पहाड़ों के दीवाने हैं तो कसोल से बेहतर जगह नहीं है। दिल्ली से वोल्वो बस का किराया करीब 1000-1200 रुपये तक पड़ता है। वहां पहुंचने के बाद सस्ते होमस्टे और कैफे मिल जाएंगे, जहां आप घाटी का नजारा देखते हुए चाय की चुस्कियां ले सकते हैं।

3 दिन की ट्रिप में रहने और खाने का खर्च मिलाकर करीब 5000 रुपये में काम आराम से चल जाता है। मनाली की भीड़ से दूर यह जगह युवाओं की पसंदीदा बन चुकी है।

दार्जिलिंग

चाय के बागानों की खुशबू, ठंडी हवा और पहाड़ी गलियों का चार्म दार्जिलिंग घूमना हमेशा से यात्रियों का सपना रहा है। अगर आप ट्रेन या शेयर कैब से जाएं और लोकल ढाबों पर खाना खाएं, तो खर्च बहुत कम आता है।

टाइगर हिल पर सूर्योदय देखना और टॉय ट्रेन की सवारी करना इस ट्रिप की खास यादें बन जाती हैं। 5000 रुपये में यहां का 2-3 दिन का ट्रिप आसानी से पूरा किया जा सकता है।

वाराणसी

आध्यात्मिकता में डूबी वाराणसी देश की सबसे पुरानी नगरी है। यहां भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से लोग आते हैं। सालों भर यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यह बजट ट्रैवलर्स के लिए भी बेहतरीन जगह है।

यहां की गंगा आरती, घाटों की सैर और काशी की गलियों में मिलने वाले स्वादिष्ट चाट और लस्सी का मजा आप कभी भूला नहीं पाएंगे। बता दें कि यहां सस्ते लॉज या धर्मशालाएं 400 रुपये प्रतिदिन में मिल जाती हैं। अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं, तो यह जगह एकदम परफेक्ट है।

पांडिचेरी

अगर आप साउथ इंडिया में रहते हैं और बीच ट्रिप का मन है, तो पांडिचेरी जरूर जाएं। यह शहर अपनी फ्रेंच गलियों, कैफे और शांत समुद्र तटों के लिए मशहूर है। ट्रेन से सफर काफी सस्ता पड़ता है। वहां पहुंचकर बाइक किराए पर लेकर पूरा शहर घूम सकते हैं। बता दें कि यहां 2 से 3 दिन की ट्रिप में रहने, खाने और घूमने का पूरा खर्च करीब 5000 रुपये में हो जाता है।

पुरी और भुवनेश्वर

ओडिशा की ये दो जगहें बजट ट्रैवलर्स के लिए स्वर्ग हैं। पुरी बीच की सुबहें, जगन्नाथ मंदिर की शांति और भुवनेश्वर के प्राचीन मंदिर सब कुछ मन को सुकून देता है। यहां आपको अधात्मिक शांति मिलती है। इसके अलावा, यहां के लोकल गेस्ट हाउस काफी सस्ते हैं। वहीं, समुद्र किनारे का खाना बहुत स्वादिष्ट होता है।

कोडाईकनाल

अगर आप पहाड़ों की ठंडक महसूस करना चाहते हैं, तो कोडाईकनाल जाएं। यह तमिलनाडु का बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। बस या ट्रेन से सफर सस्ता है। यहां ठहरने के लिए कई सस्ते होमस्टे मिल जाएंगे।

Read More : दिनभर स्क्रीन पर आंखें गड़ाए रहने से बढ़ रही परेशानी, अपनाएं ये टिप्स; मिलेगी राहत

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल