Rybelsus FDA Approval: अमेरिकी की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने रायबेल्सस नाम की दवा को मंजूरी दे दी है।
यह पहली मौखिक GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवा है, जिसे हृदय रोग के खतरे को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जासकता है।
इस दवा को पूर्व में सिर्फ टाइप-2 डायबिटीज के इलाज में ही उपयोग लाया जाता था।
लेकिन अब मंजूरी मिलने के बाद हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य हृदय से जुड़ी परेशानियों को रोकने अथवा कम करने में भी सहायक होगी।
इस दावा के इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा फायदा है कि अब हृदय के मरीजों को इंजेक्शन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसके जरिए हृदय और रक्त वाहिकाओं को सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाया जा सकेगा।
यहीं नहीं ये दावा ब्लड शुगर और वजन को नियंत्रित करने में भी मददगार है।
विशेषज्ञों की माने तो यह फैसला हार्ट केयर के क्षेत्र में एक बड़ी और जरूरी उपलब्धि मानी जा रही है।

दवा काम कैसे करती है
रायबेल्सस असल में उन दवाओं में से एक है जिन्हें GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स कहते है।
जो के हमारे शरीर में मौजूद प्राकृतिक GLP-1 हार्मोन के तरह कार्य करती हैं।
इसको लेते ही यह हमारे ब्लड शुगर को नियंत्रित करने अथवा भूख को संतुलित करने के साथ पाचन को बेहतर बनाने में सहायता करती।
हाल ही में शोधकर्ताओं द्वाराइस बात की पुष्टि हुई कि यह दावा हृदय और रक्त वाहिकाओं की सुरक्षा में भी फायदेमंद है।
ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और धमनियों में सूजन, जिसको यह दावा कम करती है।
यह रक्त वाहिकाओं की भीतरी परत को स्वस्थ बनाए रखती है। जिससे ब्लड क्लॉट बनने की संभावना कम हो जाती है।
इसी के साथ शोधों के अनुसार GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स प्लेटलेट्स को कम चिपकने वाला बनाते हैं, जो ब्लॉकेज का खतरा कम कर देता है।
इस दवा की सहायता से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल एवं ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को भी घटाया जा सकता है।
क्या है फर्क?
रायबेल्सस को सक्रिय घटक ‘Semaglutide’ पहले से ही ‘Ozempic’ नाम से इंजेक्शन रूप में इस्तेमाल हो रहा था।
दोनों दावों के आसार में फर्क नहीं है बस दोनों को लेने का तरीका अलग है।
अब तक हार्ट की बीमारी के इलाज में लाइफस्टाइल चेंज, कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं जैसे स्टेटिन्स और ब्लड प्रेशर की दवाएं मुख्य भूमिका में थीं.
GLP-1 बेस्ड मेडिसिन्स हार्ट डिजीज के असली कारण मेटाबॉलिक गड़बड़ी और इंफ्लेमेशन को टारगेट करती हैं।
रायबेल्सस सूजन को कम करने के साथ ब्लड वेसल्स को डैमेज होने से बचाती है।
रिसर्च में क्या सामने आया?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हृदय संबंधी मौतों के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
पहले यह प्रभाव ‘Semaglutide’ के इंजेक्शन रूप में देखा गया था।
अब शोधों में पाया गया है कि ‘रायबेल्सस’ को यदि डॉक्टर की निगरानी में लिया जाए, तो लगभग समान फायदा पहुचाती है।
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है। इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें।
किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
Read More: महिला नक्सली सुनीता ने मध्य प्रदेश में किया आत्मसमर्पण







