Mathura News: यदि आपको कोई कहे की जन्मों-जन्मों तक साथ रहने के लिए शादी के मंडप में लिए गए सात फेरों के महज 2 घंटे बाद ही लड़की का रिश्ता टूट गया है? तो यह बात सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आंखों से आंसू आने लगेंगे। यही नहीं इस खबर के फैलते ही लोग तरह-तरह की चर्चाएं करना शुरू कर देंगे यहां तक की रिश्तेदार भी बातें बनाने लगेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से जहां सात फेरे पड़ने के महज दो घंटे के अंदर ही शादी का रिश्ता टूट गया।
जेवर न चढ़ाने पर हुआ विवाद
Mathura News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह रिश्ता ‘शादी डॉट कॉम’ के जरिय तय हुआ था। दूल्हा अंकित वर्मा मूल रूप से कानपुर का निवासी है, जो इस वक्त मथुरा के गली सुनारान में किराए के मकान पर रह रहा था। जबकि शादी के लिए दुल्हन पक्ष के लोग पिछले चार दिनों से मथुरा में ही रुके हुए थे। खुशी-खुशी सब कुछ हो रहा था लेकिन जब फेरे होने के बाद, जैसे ही दुल्हन पर जेवर न चढ़ाने की बात आई तो विवाद भड़क उठा और देखते ही देखते खुशी का माहौल हिंसा में बदल गया। जेवर न चढ़ाने पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा अंकित वर्मा को बुरी तरह पीटा और कपड़े फाड़ दिए। जिसके बाद दूल्हे के बहनोइयों ने दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये देकर मामले को शांत करा समझौता कराया। इस समझौते के साथ ही फेरे पड़ने के 2 ही घंटे बाद यह रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

झूठा वादा करने का आरोप
Mathura News: दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हे अंकित वर्मा ने झूठ बोलकर ये शादी की थी। उनके अनुसार, अंकित ने स्वयं का मकान और बढ़िया नौकरी होने का झांसा देकर शादी तय की थी। उधर, इस मामले में गेस्ट हाउस मालिक ने बताया कि दूल्हे ने ही गेस्ट हाउस बुक किया था और विवाद शायद किसी अन्य जगह हुआ था। जबकि इस घटना के बाद से ही इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
ये भी पढ़े… Maharashtra News: 2 करोड़ की रिश्वत लेते पकड़ा गया पुलिस उपनिरीक्षक, ACB ने रंगेहाथों दबोचा







