Home » अंतर्राष्ट्रीय » DONALD TRUMP NEWS: पीएम मोदी का करते हैं सम्मान-राष्ट्रपति ट्रंप

DONALD TRUMP NEWS: पीएम मोदी का करते हैं सम्मान-राष्ट्रपति ट्रंप

प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते - ट्रंप

DONALD TRUMP NEWS:  अमेरिका के व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “बहुत सम्मान” करते हैं और दोनों नेताओं के बीच नियमित संवाद होता रहता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बेहद सकारात्मक हैं और दोनों देशों की साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

“काफी सकारात्मक और दृढ़”- लेविट 

DONALD TRUMP NEWS:  लेविट ने संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। वे कई मौकों पर सीधे तौर पर बातचीत करते हैं और दोनों के बीच गहरा पारस्परिक विश्वास है।” उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को “काफी सकारात्मक और दृढ़” नजरिए से देखता है।

“अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक”- ट्रंप 

DONALD TRUMP NEWS: प्रेस सचिव ने हाल ही में व्हाइट हाउस में आयोजित दीपावली समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वयं ओवल ऑफिस में दीप जलाया और इसे “अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक” बताया। इस अवसर पर भारत के राजदूत विनय क्वात्रा, अमेरिका में नए नियुक्त भारतीय मूल के राजदूत सर्जियो गोर, एफबीआई निदेशक काश पटेल, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबार्ड और कई भारतीय मूल के प्रमुख उद्यमी उपस्थित थे।

भारत और अमेरिका के बीच संवाद लगातार

DONALD TRUMP NEWS: ट्रंप ने इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को “एक महान व्यक्ति” बताते हुए भारत के लोगों के प्रति गहरा स्नेह व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और भारतीय समुदाय से गहरा लगाव है। कैरोलिन लेविट ने यह भी बताया कि व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भारत और अमेरिका के बीच संवाद लगातार जारी है। दोनों देशों की टीमें द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा और निवेश के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए चर्चा कर रही हैं।

DONALD TRUMP NEWS: ज्ञात हो कि हाल के वर्षों में भारत-अमेरिका संबंधों में कई उतार-चढ़ाव आए हैं – जिनमें ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर लगाए गए ट्रेड टैरिफ और रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके बावजूद दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

https://ians.in/hindi-wire-detail/

ये भी पढ़े … BIHAR ELECTION NEWS : विरोधियों ने डर से हेलीपैड खोदा – मोहन यादव

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल