Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक ओर NDA जीत का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता छाती ठोककर यह कहते नजर आ रहे है कि इस बार वह NDA को बिहार की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। खैर चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। कल यानी 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान किया जाएगा। पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देकर उसकी किस्मत EVM में कैद कर देंगे। बता दें पहले चरण में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं पहले चरण की उन 10 वीआईपी सीटों का हाल जहां माहौल काफी गर्म है…
पहले चरण की 10 वीआईपी सीटों पर सियासी घमासान
Bihar Election 2025: आपको बता दें कि पहले चरण में 10 वीआईपी सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं, जहां उनका आरजेडी के अरुण कुमार साह से सीधा मुकाबला है। राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि मोकामा में दो बाहुबली उम्मीदवारों अनंत सिंह और वीणा देवी के बीच कांटे की टक्कर है। अलीनगर में बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है, तो छपरा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव चुनावी अखाड़े में हैं।
लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अपनी परंपरागत सीट बचाने में जुटे हैं, वहीं महुआ से तेज प्रताप यादव बगावत के बाद एक बार फिर मैदान में हैं। बेगूसराय, बांकीपुर और दरभंगा शहरी जैसी सीटों पर भी हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
किस दल से कितने उम्मीदवार
Bihar Election 2025: जारी सूची के अनसार, पहले चरण में एनडीए की तरफ से जदयू के 57 उम्मीदवार, बीजेपी के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी के 71, कांग्रेस के 24 और वाम दलों के 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहीं नहीं विकासशील इंसान की पार्टी (वीआईपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) छह-छह सीट पर, सीपीएम तीन सीटों पर और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) दो सीटों पर ताल ठोक रही है। बड़ी बात ये है कि पहले चरण में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के 118 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।







