BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और गठबंधन 100 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगा। वहीं, महागठबंधन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगा।
पहले राउंड में एनडीए साफ- तिवारी
BIHAR ELECTION : प्रमोद तिवारी ने कहा कि बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले जो एनडीए के नेताओं और अमित शाह के चेहरे पर चिंता की रेखाएं दिखाई दे रही हैं । उससे साफ है कि पहले राउंड में एनडीए साफ है।
100 सीटें पार करना भी मुश्किल
BIHAR ELECTION : कांग्रेस सांसद ने एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि , “भाजपा ने नीतीश कुमार को पूरी तरह नजरअंदाज कर सिंगल इंजन की सरकार चलाई। जनता इससे नाराज है और अब बदलाव चाहती है। इसलिए भाजपा और एनडीए के लिए 100 सीटें पार करना भी मुश्किल होगा।” महागठबंधन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अच्छे-खासे बहुमत के साथ पहले राउंड में सीटें जीतने जा रहे हैं।
भविष्यवाणियां सही साबित नही हुई
BIHAR ELECTION : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयानों पर तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि शाह की चुनावी भविष्यवाणियां कभी सच साबित नहीं हुईं। उन्होंने कहा, “अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में नारा दिया था – अबकी बार 400 पार, लेकिन भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई। बिहार में भी वही होगा। अगर वे 160 सीटों की बात कर रहे हैं, तो असल में 80-90 सीटें ही मिलेंगी।”
राहुल- तेजस्वी की अगुवाई बनेगी सरकार
BIHAR ELECTION : प्रमोद तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि अगली सरकार महागठबंधन की होगी। उन्होंने कहा, “महागठबंधन युवाओं को रोजगार देने, शिक्षा सुधारने और किसानों के हितों की रक्षा करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है। जनता भरोसा कर रही है कि हमारे घोषणा पत्र में किए गए वादे सरकार बनने के बाद पूरे होंगे।” कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले – बिहार में एनडीए को करारी हार, 100 सीटें भी मुश्किल; महागठबंधन राहुल-तेजस्वी की अगुवाई में बनाएगा सरकार।
ये भी पढ़े.. UP ACCIDENT NEWS : मिर्जापुर हादसा: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए छह श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में, मौके पर मौत







