Kranti Gaur World Cup 2025: बुंदेलखंड की बेटी ने विश्व में रोशन किया बुंदेलखंड का नाम : गोविंद सिंह राजपूत आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर खाद्य मंत्री ने की खिलाड़ी क्रांति से फोन पर बात, जीत की दी बधाई

बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ विश्व कप जीत के बाद जश्न मनाती हुई
भारत ने 2 नवंबर को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम करके इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है। जिसके बाद हर कोई टीम इंडिया के कमाल के परफॉर्मेंस को सराहते हुए उन्हें इस जीत की बधाई दे देते हुए नजर आ रहा है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी बधाई
Kranti Gaur World Cup 2025: टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम घुवारा की बेटी क्रिकेटर क्रांति गौड़ का भी अहम योगदान दिया और मैच को जीतने में अपनी भूमिका को बखूबी से निभाया। इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्रांति गौड़ को फोन करके उन्हें जीत की बधाई देते हुए कहां कि उन्होंने न केवल देश का, बल्कि पूरे बुंदेलखंड का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है।
मंत्री राजपूत ने कहा, “यह गर्व का क्षण है जब हमारी बेटियों ने अपने खेल से भारत का परचम विश्व में लहराया है। बुंदेलखंड की यह बेटी आज पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गई है।” इसी के साथ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने घोषणा की कि जब क्रिकेटर क्रांति गौड़ छतरपुर आएंगी, तब उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
क्रांति गौड़ ने मंत्री से बातचीत में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह पल मेरे लिए बहुत खास है। हमें गर्व है कि हमारी मेहनत से भारत ने नया इतिहास रचा और बुंदेलखंड का नाम विश्वभर में पहुंचाया।”
मुख्यमंत्री ने की पुरस्कार राशि की घोषणा
Kranti Gaur World Cup 2025: साथ ही मंत्री राजपूत यह भी कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। यहीं नहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने क्रांति गौड़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मान में एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।
भारतीय महिला टीम के इस ऐतिहासिक जीत का जश्न देश के हर कोने में मनाया जा रहा है। आपको बता दें, मंत्री राजपूत द्वारा भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को बधाई दी गई और उन्होंने कहा कि “यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।”
Read More: ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद सशस्त्र बलों ने सीखे हैं कई सबक’ — CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान







