Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सड़क हादसे में घायल हुए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मिन्तर सिंह की आज बुधवार सुबह इलजा के दौरान मौत हो जाने से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, दो दिन पहले शामिल से लौटते वक्त मिंतर सिंह कि बाइक की चेन टूट गई थी। जिसके कारण उनकी पसलियों में गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच उपचार के दौरान आज उन्होंने दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
Meerut News: जानकारी के अनुसार, मूल रूप से शामली के रहने वाले मिंतर सिंह की पोस्टिंग मेरठ में थी। दो दिन पहले वह शामली से लौट रहे थे, तभी सरूरपुर थाना क्षेत्र के मुल्हैड़ा चौकी के पास उनकी बाइक की चेन अचानक टूटकर उलझ गई। बाइक फिसलने से वह सड़क पर गिर पड़े और पसलियों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत कंकरखेड़ा स्थित कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी था, लेकिन बुधवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार में पसरा मातम
Meerut News: मिंतर सिंह का परिवार शामली में रहता है। उनके परिवार में पत्नी सुदेश देवी, दो बेटे सौरभ और गौरव, तथा एक बेटी टीना हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। मिंतर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वरिष्ठ अधिकारी और ट्रैफिक प्रभारी संतोष कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
हाल ही में मिला था सम्मान
Meerut News: आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर रेंज के 43 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था, जिनमें ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मिंतर सिंह का नाम भी शामिल था। जिन्हें ‘सराहनीय सेवा सम्मान’ से नवाजा गया था।
ये भी पढ़े… UP News: गलतफहमी में आपा खो बैठे चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बाइक सवार युवक की पिटाई का आरोप







