BIHAR ELECTION : प्रशांत किशोर ने मतदान से एक दिन पहले लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि एक बार अपने बच्चों के लिए, उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। हमने आपको पिछले तीन सालों में एक रास्ता दिखाया है। 14 नवंबर के बाद किसी भी बच्चे को 10-12 हजार रुपये के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर न जाना पड़े। इस बार ऐसा इंतजाम करें कि बिहार के बच्चों को बिहार से बाहर न जाना पड़े।
तीन वर्षों की यात्रा को बताया जनआंदोलन
BIHAR ELECTION : जन स्वराज पार्टी के प्रमुखप्रशांत किशोर ने अपने संगठनात्मक प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में उन्होंने बिहार के गांव-गांव जाकर जनता से संवाद किया है। उनका उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि बिहार में बदलाव नीति और नीयत दोनों से संभव है।
उन्होंने कहा कि अब जनता को तय करना है कि वह पुराने वादों पर भरोसा करेगी या अपने बच्चों के भविष्य के लिए नया रास्ता चुनेगी।

राहुल गांधी के आरोपों का किया समर्थन
BIHAR ELECTION : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी का चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना पूरी तरह जायज़ है और चुनाव आयोग को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।
जनता से विकास के एजेंडे पर वोट की अपील
BIHAR ELECTION : अंत में किशोर ने कहा कि यह चुनाव बिहार की दिशा तय करेगा। अगर आप अपने बच्चों के रोजगार, अच्छी शिक्षा और सुरक्षित भविष्य के लिए वोट करेंगे, तो बिहार की तस्वीर बदल सकती है। प्रशांत किशोर की यह अपील अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और राज्य के युवाओं में चर्चा का विषय बन गई है।
NEXT NEWS : MP NEWS LIVE : सुयश त्यागी बने मध्य प्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया के नए प्रदेश संयोजक







