BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान पटना जिले के फुलवारी शरीफ क्षेत्र के जानिपुर स्थित बूथ नंबर 85 पर मानवता से भरा दृश्य सामने आया। यहां RAF की 114वीं बटालियन के एक जवान ने एक वृद्ध और दिव्यांग महिला मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाकर लोकतंत्र के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की।
जानकारी के अनुसार, महिला बूथ तक पहुंचने में असमर्थ थीं। यह देख वहां तैनात RAF जवान ने बिना हिचकिचाहट उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर
BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव के पहले मतदान इस संवेदनशील पहल ने मतदान केंद्र पर मौजूद सभी मतदाताओं को भावुक कर दिया। लोग जवान के इस व्यवहार की प्रशंसा करते नहीं थके रहे है। कई मतदाताओं ने कहा कि यह दृश्य न केवल एक मदद का उदाहरण है, बल्कि लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर है, जहां हर नागरिक चाहे वह बुजुर्ग हो या दिव्यांग मतदान में अपनी भागीदारी और जिम्मदारियां निभा रहा है।
सुरक्षाबलों के जवान सेवा लिए भी तत्पर
BIHAR ELECTION : चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों का यह मानवीय चेहरा बताता है कि वे केवल सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि नागरिकों की सुविधा और सम्मान की रक्षा के लिए भी तत्पर हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब उसमें जनता और सुरक्षा बल दोनों समान समर्पण के साथ भाग लें।
#BiharVotes #BiharElection2025
ये भी पढ़े … फिर सस्ता हुआ सोना, दिल्ली से चेन्नई तक गिरे दाम; जानिए खरीदने का सही वक्त है या नहीं







