Home » मनोरंजन » Youtuber Vanshika News: यूट्यूबर वंशिका पर मां-बाप से मारपीट का आरोप, वायरल वीडियो से मचा हंगामा

Youtuber Vanshika News: यूट्यूबर वंशिका पर मां-बाप से मारपीट का आरोप, वायरल वीडियो से मचा हंगामा

फेमस यूट्यूबर वंशिका

Youtuber Vanshika News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सोशल मीडिया पर लोकप्रिय यूट्यूबर वंशिका का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन ये वीडियो किसी डांस या म्यूजिक का नहीं, बल्कि अपने ही माता-पिता से दुर्व्यवहार करने का है। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही वंशिका चर्चा में बनी हुई हैं। परिजनों ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि फेमस होने के बाद वंशिका का व्यवहार पूरी तरह बदल गया है।

वीडियो में क्या दिख रहा?

Youtuber Vanshika News: परिवार का कहना है कि वंशिका ने माता-पिता के साथ मारपीट की और उन्हें घर से निकालने की कोशिश की। इस पूरे विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। मामला हापुड़ के आदर्श नगर इलाके का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में वंशिका अपनी मां से हाथापाई करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह कहती नजर आती हैं “ये घर मेरा है, प्लॉट मेरा है। इसके बाद झगड़ा बढ़ता है और दोनों के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल जाती है। पड़ोसियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से घर में लगातार झगड़े की आवाजें सुनाई देती थीं।

विवाद क्यों हुआ?

Youtuber Vanshika News: परिवार के मुताबिक, वंशिका और उनके माता-पिता के बीच एक प्लॉट के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। परिजनों का कहना है कि सोशल मीडिया से लोकप्रियता और कमाई मिलने के बाद वंशिका ने उस प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। जब माता-पिता ने इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट की और घर से निकालने की धमकी दी।

मैनेजर पर भी गंभीर आरोप

Youtuber Vanshika News: वंशिका के साथ काम करने वाले मैनेजर हिमांशु पर भी परिवार ने आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हिमांशु वंशिका की सोशल मीडिया इनकम पर कब्जा कर रहा है और उसने ही वंशिका को गुमराह कर परिवार से दूर कर दिया। वंशिका की मां के मुताबिक, बेटी पहले बहुत सरल थी, लेकिन हिमांशु के आने के बाद उसका रवैया पूरी तरह बदल गया।

पुलिस ने शुरु की जांच 

Youtuber Vanshika News: वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मां ने सिटी कोतवाली में तहरीर देकर बेटी पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ। सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि पीड़ित मां ने तहरीर दी है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।  साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े… UP News: ‘साईकिल यूपी में दौड़ेगी जब आवे अखिलेश भैया…’ CM के आदेश की धज्जियां उड़ा महिला पुलिसकर्मियों ने बनाई रील, हुई वायरल

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल