Home » बिहार » Bihar Election 2025: PM मोदी का राजद पर तंज कहा- ’15 साल में ‘जंगलराज’ वालों ने बिहार को तबाह किया’

Bihar Election 2025: PM मोदी का राजद पर तंज कहा- ’15 साल में ‘जंगलराज’ वालों ने बिहार को तबाह किया’

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल में ‘जंगलराज’ वालों ने बिहार को तबाह कर दिया। सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा गया। बिहार के लोगों के साथ वोट की ताकत के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके दादा-दादी और नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था। लेकिन, फिर 90 का दशक आया और बिहार पर राजद के ‘जंगलराज’ ने हमला कर दिया। जंगलराज मतलब- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन। ये जंगलराज की पहचान बन गए और ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया।

पीएम ने पेश किया राजद का रिपोर्ट कार्ड 

Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपके माता-पिता के सपने कुचल दिए गए। ‘जंगलराज‘ के दौरान बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड ‘जीरो’ है। 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल, इस जंगलराज ने बिहार को तबाह कर दिया। उन्होंने राजद का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि 15 साल के जंगलराज में बिहार में ‘जीरो’ एक्सप्रेसवे बने, ‘जीरो’ मेडिकल कॉलेज बनाए गए और कोसी नदी पर भी ‘जीरो’ पुल बने। बिहार में एक भी टूरिस्ट सर्किट विकसित नहीं हुआ। 15 साल के जंगलराज में बिहार में खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी नहीं बनाए गए। उन 15 सालों में एक भी आईआईटी, आईआईएम या नेशनल लॉ कॉलेज की स्थापना नहीं हुई।

आपका सपना मोदी का संकल्प 

Bihar Election 2025: एनडीए सरकार के कामों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बहुत मुश्किल से ‘जंगलराज’ से बाहर निकाला। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में नई तेजी आई है। उन्होंने बताया कि पटना में आईआईटी और एम्स, बोधगया में आईआईएम, बिहार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और भागलपुर में आईआईआईटी बनाए गए हैं। दरभंगा एम्स का काम जारी है, जबकि बिहार में 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी स्थापित की गई हैं। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि गंगा नदी पर चार नए पुल बनाए गए हैं।

पीएम ने किया मतदाताओं का अभिनंदन

Bihar Election 2025: जनसभा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने पहले चरण में जारी मतदान को लेकर मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। माताएं-बहनें-बेटियां वोट के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल रही हैं। बिहार के नौजवानों में भी अभूतपूर्व उत्साह है। उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है, ‘फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।’ बिहार की इसी भावना के पीछे माताओं-बहनों की उम्मीदें हैं और नौजवानों के सपने हैं। नौजवानों, मोदी की ये गारंटी लिख कर रखो, आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।

ये भी पढ़े… Youtuber Vanshika News: यूट्यूबर वंशिका पर मां-बाप से मारपीट का आरोप, वायरल वीडियो से मचा हंगामा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल