BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार सुबह से ही मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बेगूसराय में ज्यादा वोटिंग, पटना में कम
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में औसतन शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान बेगूसराय जिले में सर्वाधिक 59.82% मतदान दर्ज किया गया, जबकि पटना जिले में सबसे कम 48.69% मतदाताओं ने वोट डाला।
अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा –
मधेपुरा में 55.96%, सहरसा में 55.22%, दरभंगा में 51.75%, मुजफ्फरपुर में 58.40%, गोपालगंज में 58.17%, सीवान में 50.93%, सारण में 54.60%, वैशाली में 53.63%, समस्तीपुर में 56.35%, खगड़िया में 54.77%, मुंगेर में 52.17%, लखीसराय में 57.39%, शेखपुरा में 49.37%, नालंदा में 52.32%, भोजपुर में 50.07% और बक्सर में 51.69% मतदान दर्ज किया गया।
बख्तियापुर के मतदान केंद्र वोट डाले नीतीश
BIHAR ELECTION: राजनीतिक दिग्गजों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियापुर के मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपील की – “सभी मतदाता मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान।” वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मतदान के बाद कहा, “इस बार बिहार में बदलाव होगा।”

युवाओं ने कहा “गर्व और जिम्मेदारी” का क्षण
BIHAR ELECTION: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि जनता लोकतंत्र की मालिक है और समझदारी से मतदान करें। तेज प्रताप यादव, कन्हैया कुमार, डॉ. सुनील कुमार, श्रवण कुमार और ऋतुराज सिन्हा सहित कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हैं। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। युवा मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने कहा कि यह उनके लिए “गर्व और जिम्मेदारी” का क्षण है और वे बेहतर भविष्य के लिए मतदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़े .. नहीं रहे केजीएफ के ‘चाचा’, लंबी बीमारी से जूझते हुए अभिनेता हरीश राय ने दुनिया को कहा अलविदा; फैंस की आंखे नम!







