Vote Chori: बीते दिन हरियाणा विधानसभा चुनावों में कथित वोटिंग गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप अब एक नए विवाद का रुप लेते नजर आ रहे है। दरअसल, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए कुछ वोटर आईडी कार्ड की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिनकी जांच में सामने आया कि जिन वोटर कार्ड्स की तस्वीरें राहुल गांधी ने साझा कीं, उनमें दिख रही महिला किसी भारतीय नागरिक की नहीं, बल्कि ब्राजील की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लारिसा की हैं।
मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा
Vote Chori: ये हम नहीं बल्कि खुद लारिसा ने कहा है। एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लारिसा ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मेरी पुरानी तस्वीर का इस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। यह फोटो तब की है जब मैं लगभग 18-20 साल की थी। अब मुझे भारतीय दिखाया जा रहा है। यह पागलपन है! हम किस दुनिया में रह रहे हैं। लारिसा ने एक अन्य वीडियो में कहा कि हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो बनाने के लिए कहा गया। मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और मैं कभी भारत नहीं गई। मैं ब्राजील की मॉडल और इन्फ्लुएंसर हूं। मुझे भारत के लोगों से प्यार है, आपका धन्यवाद।
Here’s the reaction of the Brazilian Model Larissa seen in the viral image shared by @RahulGandhi during his Vote Chori Press Conference. https://t.co/qyF9dCXF5x pic.twitter.com/Ea2SPgll7z
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 5, 2025
चुनाव आयोग क्या बोला?
Vote Chori: इसी बीच, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर किसी बूथ पर पहचान या फोटो में गड़बड़ी होती, तो कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को तत्काल आपत्ति उठानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
राहुल गांधी ने लगाए थे ये आरोप…
Vote Chori: आपको बता दें कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर वोट चोरी के मुद्दे को दोहराया और दावा किया कि राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर वोट चोरी हो रही है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को ही चुरा लिया गया है। हमें संदेह है कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। जबकि कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो शेयर कर बताया कि एक पूरा राज्य कैसे चुरा लिया गया? वोट चोरी राज्य और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर हो रही है। हमने कई राज्यों में इसका अनुभव किया है, इसलिए हमने हरियाणा में और गहराई से जांच करने का फैसला किया। आगे उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा किया गया था। एक और बात यह थी कि हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार, डाक मतपत्रों की संख्या वास्तविक मतदान से अलग थी। डाक मतपत्रों में, कांग्रेस को 73 और भाजपा को 17 मत मिले। इसलिए, हमने बारीकियों की जांच शुरू की।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: बेतिया में गरजे अमित शाह बोले- ’14 तारीख को 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ’







